युवक की पहले हत्या की, फिर शव को टुकड़ों में काट डाला – सुल्तानगंज थाने के बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज मोड़ के पास नगीना माकेर्ट के कमरे में मिला टुकड़ों में शव – बदले की भावना से हत्या किये जाने की जतायी जा रही आशंका, शव की नहीं हुई पहचान – तीन युवक छह अक्तूबर को रहने आये थे कमरे में, घटना के पहले रूम में हुई थी पार्टी संवाददाता, पटना/पटना सिटीबुधवार की सुबह दस बजे सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज मोड़ के समीप स्थित नगीना मार्केट के पहले तल्ले के एक कमरे में अपराधियों ने एक युवक की पहले धारदार चाकू से हत्या कर दी और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर पॉलीथिन में डाल ठिकाने लगाने का प्रयास किया. हालांकि शव को ठिकाने में अपराधी नाकामयाब रहे. फिर शव के टुकड़ों को रूम में छोड़ फरार हो गये. जाते-जाते कमरे को बाहर से बंद कर दिया. शव से जब दुर्गंध आने लगी तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और टुकड़ों में रहे शव को पुलिस ने बरामद किया. कुछ टुकड़े चौकी के नीचे मिले. दुर्गंध इतनी थी कि शव के टुकड़ों को अपने कब्जे में लेने में पुलिस के पसीने छूट गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ ही सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने मकान मालिक सुशांत वर्मा व सुमिता वर्मा, कोचिंगवालों व आसपास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन शव व हत्यारों से संबंधित कोई सुराग हाथ नहीं लगा. फॉरेंसिक टीम भी बुलायी गयी. टीम ने घटनास्थल से खून के सैंपल लिये और जांच के लिए भेज दिया. घटना स्थल से खून से सना चाकू मिला है. सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि वारदात के संबंध में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. प्रथम दृष्टया बदले की भावना से हत्या का मामला लगता है. छानबीन के लिए आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पूछताछ में जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार उन अपराधियों ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से वहां 24 घंटे तक रहे. गरमी होने के कारण जब गंध आने लगी, तो हत्यारों ने कमरा छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी.तीन लड़कों ने ले रखा था कमरामकान मालकिन सुमिता वर्मा ने बताया कि 6 अक्तूबर की दोपहर एक बजे तीन लड़के रूम लेने आये थे. एक लड़के की उम्र लगभग 23 साल रही होगी, जिसने अपना नाम अजय बताया. उसने खुद को नवादा का रहनेवाला बताया. वहीं अन्य दोनों लड़कों की उम्र लगभग 16 साल की रही होगी. सुमिता वर्मा की मानें तो अजय ने जेनरल कॉम्पीटिशन की बात कह कर कमरा किराये पर लिया था. पहचान पत्र के बिना कमरा क्यों दिया, पूछने पर उन्होंने बताया कि दो–तीन दिन में आइडी देने की बात कह कर उसने कमरा लिया था.सिगरेट पीते हुए रूम से निकले थे युवक जिस तरह से शव से दुर्गंध आ रही थी, उससे यह स्पष्ट है कि यह घटना तीन दिन पहले रविवार की रात की है. घटना से पूर्व युवकों ने पार्टी मनायी और फिर युवक की हत्या कर दी. यही नहीं, शव को टुकड़े-टुकड़े में काट कर वहां से हटाने की साजिश थी, लेकिन असफल रहने पर घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गये. उन युवकों को सोमवार की शाम वहां से निकलते हुए देखा गया. इसके पूर्व वे लोग किसी को नजर नहीं आ रहे थे. साक्षी कॉमर्स कोचिंग मेें पढ़ानेवाले शिक्षक एके गौरव ने बताया कि सोमवार की शाम वारदात वाले रूम से सिगरेट पीते कुछ लड़के निकलते दिखाई दिये थे. साथ ही कमरे से गाने–बजाने की आवाजें भी आ रही थीं. फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान कमरे से मिली बीयर व दारू की बोतलें भी इस बात की तस्दीक करती हैं कि कमरे में लड़कों ने पार्टी मनायी थी. हत्या करने के लिए ही लिया कमरा जिस तरह से बातें सामने आ रही हैं, उनसे स्पष्ट है कि हत्या करने के उद्देश्य से ही कमरा किराये पर लिया गया था. उन लोगों ने केवल इतनी ही जानकारी मकान मालिक को दी थी कि वे लोग कुछ दिन वहां रहेंगे और एक छोटे से कमरे के लिए 3600 किराया देने की बात भी स्वीकार कर ली थी. छह अक्तूबर को वे लोग वहां पहुंचे और संभवत: 11 अक्तूबर को ही घटना को अंजाम दे दिया और फिर 12 अक्तूबर को वहां से निकल गये. मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर है कोचिंगनगीना मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर जहां स्टूडियो, कपड़े, मोबाइल व जेवरात की दुकानें हैं, वहीं प्रथम तल्ले पर कॉमर्स के साथ ही मैथ, फिजिक्स व कैमेस्ट्री की कोचिंग चलती है. मकान मालिक सुशांत वर्मा ने बताया कि प्रथम तल्ले पर 6 कमरे हैं. चार कमरे में कोचिंग है और दो कमरे में छात्र रहते हैं. सीढ़ी से चढ़ने पर बायीं ओर का कमरा निर्माणाधीन है, जिस कमरे में खूनी खेल खेला गया. उन्होंने बताया कि उस कमरे में नन्मुहिया स्थित पोस्ट ऑफिस की शिफटिंग होनेवाली थी. इसी बीच तीन लड़कों ने कुछ दिन रहने की बात कह कर वो कमरा 3600 रुपये में किराये पर ले लिया था. दुर्गंध से खुला हत्या का राजकैमेस्ट्री के शिक्षक नीरज कुमार ने बताया कि जिस कमरे में खूनी वारदात हुई है, वह अक्सर बंद रहता था. कोई बाहर से आता–जाता या फिर कमरे में जो रहता था, वह हमेशा गेट सटा कर रखता था. उनलोगों की गतिविधियां तो संदिग्ध लगती थीं, चूंकि हमलोगों को पढ़ाने से मतलब रहता था, सो कभी उनलोगों पर ध्यान नहीं दिया. बुधवार की सुबह जब लड़के कोचिंग में पढ़ने आये तो उनलोगों ने कमरे से दुर्गंध आने की शिकायत की. तब जाकर हमलोगों ने मकान मालिक व पुलिस को इसकी सूचना दी. पांच घंटे तक रही अफरातफरीअशोक राजपथ स्थित बीएनआर मोड़ के पास बुधवार को पांच घंटे तक अफरातफरी रही. अज्ञात शव की खबर से सड़क पर लोगों का हुजूम टूट पड़ा. नगीना मार्केट के पास सड़क के दोनों किनारे लोग तब तक डटे रहे, जब तक शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेज दिया. इस बीच कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति भी बन गयी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से धीरे–धीरे वाहनों का परिचालन होते रहा. दोपहर तीन बजे जब शव वहां से पीएमसीएच भेजा गया, तब जाकर माहौल शांत हुआ.
BREAKING NEWS
युवक की पहले हत्या की, फिर शव को टुकड़ों में काट डाला
युवक की पहले हत्या की, फिर शव को टुकड़ों में काट डाला – सुल्तानगंज थाने के बीएनआर ट्रेनिंग कॉलेज मोड़ के पास नगीना माकेर्ट के कमरे में मिला टुकड़ों में शव – बदले की भावना से हत्या किये जाने की जतायी जा रही आशंका, शव की नहीं हुई पहचान – तीन युवक छह अक्तूबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement