पूजा करनी है, तो जमा कराएं पांच हजार एक कहीं संकल्प के नाम पर, तो कहीं कलश स्थापन की व्यवस्थासंवाददाता, पटनानवरात्र में पूजा-पंडालों, मंदिरों व घरों में धूमधाम से पूजा की जा रही है. इसमें शुद्धता का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए कोई हजारों रुपये खर्च कर पंडित से पूजा करा रहा, तो कोई खर्च से बचने के लिए खुद ही पंडित की भूमिका में हैं. क्योंकि पूजारियों की कीमतें भी 1500-2000 तक है. इसके अलावे पूजन सामग्रियों का खर्च. इससे इतर लोगों की आस्था को देखते हुए मंदिरों में भी पूजा की अलग से व्यवस्था की गयी है. फर्क बस इतना है कि इसके लिए लोगों को अपनी पॉकेट ढीली करनी पड़ रही है. मात्र तीन बुकिंग, महंगी है पूजाजंकशन स्थित हनुमान मंदिर में तीन तरह की पूजा की व्यवस्था है. पहला कलश स्थापन के साथ पूरे नौ दिनों तक पूजा. इसके लिए 5100 रुपये से बुकिंग की जाती है. दूसरा संपुट पाठ है. इसके लिए 751 रुपये देना होगा. वहीं, तीसरा एक दिवसीय पाठ है. इसका चार्ज 251 रुपये है. मंदिर के शोध व प्रकाशन प्रभारी भवनाथ झा ने बताया कि कलश स्थापन के लिए इस वर्ष दो लोगों की बुकिंग की गयी है. वहीं, संपुट पाठ व एक दिवसीय पाठ की बुकिंग जारी है. सप्तमी तक लोग इसके लिए बुकिंग करा सकेंगे. अधिक पैसे के कारण लोग नहीं करा पाते पूजा वहीं, बीते वर्ष तीनों मिला कर मात्र नौ बुकिंग की गयी थी. कलश स्थापन के लिए 5100 रुपये चार्ज होने से लोग पूजा नहीं करा पाते हैं. एक दिवसीय व संपुट पाठ की राशि कम होने से इनकी पूजा करानेवाले की संख्या अधिक होती है. ककंड़बाग स्थित, पंचमुखी मंदिर में संकल्प पाठ करने की व्यवस्था है. इसका चार्ज 1100 है. पंडित प्रमाेद बिहारी ने बताया कि प्रतिवर्ष आठ से 10 लोगों द्वारा संकल्प लिया जाता हैं.
BREAKING NEWS
पूजा करनी है, तो जमा कराएं पांच हजार एक
पूजा करनी है, तो जमा कराएं पांच हजार एक कहीं संकल्प के नाम पर, तो कहीं कलश स्थापन की व्यवस्थासंवाददाता, पटनानवरात्र में पूजा-पंडालों, मंदिरों व घरों में धूमधाम से पूजा की जा रही है. इसमें शुद्धता का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए कोई हजारों रुपये खर्च कर पंडित से पूजा करा रहा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement