अम्बेदकर व मदर टेरेसा हाॅस्टल में अब नहीं रहेंगे बाहरी छात्र – कल्याण विभाग को पत्र लिखेगा पीयू – अम्बेदकर छात्रावास भी अब पीयू के हवाले संवाददाता, पटना अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा चलाया जा रहा सैदपुर स्थित अम्बेदकर छात्रावास को भी पटना विश्वविद्यालय को हैंडओवर कर दिया गया है. अब पटना विवि ही उसकी देखरेख करेगा. एलाॅटमेंट भी वही करेगा. अम्बेदकर छात्रावास व मदर टेरेसा छात्रावास दोनों में अब पीयू के छात्र ही रहेंगे. बाहरी छात्रों को उसमें रहने की इजाजत नहीं होगी. पटना विश्वविद्यालय इसको लेकर कल्याण विभाग को पत्र लिखेगा. विवि की स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो. जयंती सरकार ने कहा कि दूसरे विवि के छात्रों के रहने से इन हॉस्टलों को संचालिक करने में काफी दिक्कत होती है. क्योंकि यहां का सेशन समय पर है जबकि दूसरे विवि में ऐसा नहीं होता और वहां सत्र लेट होता है. सत्र लेट होने की वजह से वे हाॅस्टल में ही रहना चाहते हैं जिससे दिक्कतें होती है. उन्होंने कहा विवि दूसरे विवि के छात्रों का जिम्मा नहीं ले सकता है. विवि के द्वारा यही निर्णय लिया गया है.
BREAKING NEWS
अम्बेदकर व मदर टेरेसा हॉस्टल में अब नहीं रहेंगे बाहरी छात्र
अम्बेदकर व मदर टेरेसा हाॅस्टल में अब नहीं रहेंगे बाहरी छात्र – कल्याण विभाग को पत्र लिखेगा पीयू – अम्बेदकर छात्रावास भी अब पीयू के हवाले संवाददाता, पटना अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा चलाया जा रहा सैदपुर स्थित अम्बेदकर छात्रावास को भी पटना विश्वविद्यालय को हैंडओवर कर दिया गया है. अब पटना विवि ही उसकी देखरेख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement