कॉलेज पूरा हो गया, लेकिन हॉस्टल नहीं मिलागंगा देवी महिला कॉलेज की छात्राओं को रहने में हो रही असुविधालाइफ रिपोटर पटना कॉलेजों में हॉस्टल हों तो छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होती है. खास कर छात्राओं की बात करें तो उनके लिए हॉस्टल की सुविधा जरूरी है. गंगा देवी महिला कॉलेज में दो वर्षों से हॉस्टल सुविधा देने की जा रही है, लेकिन अब तक हॉस्टल बन कर नहीं मिला है. हर एक उन्हें वादा किया जाता है, लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं होता. बैच पर बैच निकलते जा रहे हैं, लेकिन हॉस्टल अब भी सपना ही बना हुआ है.2008 में आया था प्रस्ताववर्ष 2008 में गंगा देवी महिला कॉलेज में हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव यूजीसी ने रखा था. हॉस्टल बनाने के नाम पर कॉलेज में 70 लाख की राशि देनी बात की गयी थी, जिसमें पहली किस्त के तहत 35 लाख रुपये 2008 में कॉलेज को दिये गये थे. हॉस्टल का निर्माण वर्ष 2010 तक पूरा होना था. यूजीसी की ओर से पूरा पैसा नहीं दिये जाने की वजह से काम को बीच में रोकना पड़ा.यूजीसी को लिखा पत्र कॉलेज में हॉस्टल बनाने के नाम पर यूजीसी की ओर से पूरी राशि कॉलेज को मुहैया नहीं कराये जाने की वजह से अब तक एक ही मंजिल ही बन कर तैयार हो पायी है. कॉलेज की ओर से दो महीने पहले यूजीसी को पत्र भी लिखा गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि फंड मिलने में देरी की वजह से निर्माण कार्य अटका पड़ा है.छात्राएं परेशानगंगा देवी महिला कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि वे पिछले दो वर्षों से हॉस्टल बनने का इंतजार कर रही हैं. कई वर्षों से सुनने में आ रहा कि जल्द ही हॉस्टल सुविधा मिलेगी, लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं दी गयी है. छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के आसपास अच्छी पीजी की सुविधा नहीं है. इस कारण दूर से कॉलेज अाने में बहुत दिक्कतें होती हैं.कॉलेज के फंड से हो रहा निर्माणगंगा देवी महिला कॉलेज की ऑफिस इंचार्ज एवं फिजिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि हॉस्टल बनाने में पैसे की कमी आड़े आ रही थी. हॉस्टल निर्माण कार्य में कॉलेज प्रशासन की ओर से 10 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. कॉलेज में कैंटीन एवं कॉमन रूम बनाया जा रहा है. प्रो दिलीप का कहना है कि नैक टीम द्वारा फंड देने पर ही आगे का काम शुरू किया जा सकता है. फिलहाल एक मंजिल तैयार है. ये सुविधाएं मिलनी थींहॉस्टल में कुल 70 लड़कियों के रहने की व्यवस्थामेस की सुविधाकॉमन रूम व लाइब्रेरी
BREAKING NEWS
कॉलेज पूरा हो गया, लेकिन हॉस्टल नहीं मिला
कॉलेज पूरा हो गया, लेकिन हॉस्टल नहीं मिलागंगा देवी महिला कॉलेज की छात्राओं को रहने में हो रही असुविधालाइफ रिपोटर पटना कॉलेजों में हॉस्टल हों तो छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होती है. खास कर छात्राओं की बात करें तो उनके लिए हॉस्टल की सुविधा जरूरी है. गंगा देवी महिला कॉलेज में दो वर्षों से हॉस्टल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement