नेशनल लेवल के कंपीटीशन में हासिल किया तीसरा स्थानसीआइअाइ ने किया था आयोजनसीआइएमपी के स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शनलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के दो स्टूडेंट्स ने नेशनल लेवल के क्विज में तीसरे स्थान पर आने में सफलता हासिल की है. पीजीडीएम सेकेंड इयर के स्टूडेंट मनीष कुमार और फर्स्ट इयर के स्टूडेंट हिमांशु पांडेय ने सीआइआइ की तरफ से आयोजित एचआर क्विज नाम के इस कंपीटिशन में देश के सभी आइआइएम संस्थानों को पीछे छोड़ दिया. इसका आयोजन इस माह के पहले वीक में कोलकाता में किया गया था.देश के सभी बिजनेस स्कूल ने लिया हिस्साअपनी इस अनोखी उपलब्धि के बारे में बताते हुए ये दोनों कहते हैं, इस कंपीटिशन में दो राउंड होते हैं. पहले राउंड में रिजनल और दूसरे में नेशनल राउंड का आयोजन होता है. जो कि प्रीलिम्स और फाइनल राउंड के रूप में होता है. इसमें कॉरपोरेट और इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं. इस आयोजन में देश भर से दो सौ टीमों ने हिस्सा लिया. हर टीम में दो मेंबर थे. इसमें आइआइएम, आइआइएफटी, आर्मी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, सेल के अलावा निजी क्षेत्र के कई बैंकों, कॉरपोरेट्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.टॉप सिक्स टीम में हुए शामिलप्रीलिम्स राउंड में बेहतर प्रदर्शन के दम पर सीआइएमपी की टीम ने हिस्सा ले रही दो सौ टीम में से टॉप सिक्स टीम में स्थान हासिल किया. प्रीलिम्स में एचआर से जुड़े प्रश्न जैसे पजल, लीडरशीप, रिक्रूटमेंट, ब्रांड इंडिकेशन से जुड़े 20 सब्जेक्टिव व अब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये. हर प्रश्न को सॉल्ब करने के लिए एक मिनट का वक्त था. इसमें पहला राउंड क्लॉक वाइज और दूसरा एंटी क्लॉक वाइज था. जहां टीम ने दूसरी टीमों को पछाड़ कर कंपीटिशन में तीसरा स्थान हासिल किया. पहले नंबर पर आइआइएफटी कोलकाता और दूसरे नंबर पर एक्सआइएम भुवनेश्वर की टीम रही.
नेशनल लेवल के कंपीटीशन में हासिल किया तीसरा स्थान
नेशनल लेवल के कंपीटीशन में हासिल किया तीसरा स्थानसीआइअाइ ने किया था आयोजनसीआइएमपी के स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शनलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के दो स्टूडेंट्स ने नेशनल लेवल के क्विज में तीसरे स्थान पर आने में सफलता हासिल की है. पीजीडीएम सेकेंड इयर के स्टूडेंट मनीष कुमार और फर्स्ट इयर के स्टूडेंट हिमांशु पांडेय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement