फुलवारीशरीफ : नगर के मुसलिम बाहुल्य मिन्हाज नगर, अहमद कॉलोनी में लोगों ने सालों भर जलजमाव की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. लोगों ने वोट बहिष्कार का बैनर भी टांग दिया है. स्थानीय लोगों की मानें, तो इमारत-ए शरिया के सामने मिन्हाज नगर की गलियों में गली की ढलाई होने से अधिकतर मकान नीचे हो गये हैं.
ठेकेदार गली की ढलाई के समय उसे खुरेदने के बजाय पुराने गली की सड़क पे ही दोबारा ढलाई कराते रहे, जिससे सभी लोगों का मकान नीचे हो गया. बारिश में जलजमाव होने के बाद साल के अधिकतर महीनों में इस गलियों के मकानों में जलजमाव रहता है.