27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टिंग का मामला सामने आते ही कार्रवाई की : नीतीश कुमार

रोहतास / पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को रोहतास जिले के नोखा के डुमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने कहा कि उनके गठबंधन में […]

रोहतास / पटना : बिहार के मुख्यमंत्री और महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को रोहतास जिले के नोखा के डुमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने कहा कि उनके गठबंधन में कोई दम नहीं है, कोई एकता नहीं है. मुख्यमंत्री ने लोगों से वादा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत का आरक्षण, युवाओं को नौकरी खोजने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये देंगे.

नीतीश कुमार ने मंत्री के स्टिंग में फंसने के सवाल पर कहा कि हम किसी को फंसाते नहीं हैं और ना ही बचाते हैं. मामला सामने आने के बाद मंत्री पर कार्रवाई की और उम्मीदवार भी बदल दिया. नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि सचेत रहिए झांसे में मत आईए बिहार में कनफुंकवा घूम रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि आरएसएस प्रमुख ने जो कहा उसे बीजेपी को मानना पड़ता है. झांसे में मत आईएगा आरक्षण खत्म कर देगा सब. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि मोदी जी हम हर गांव को स्मार्ट सिटी बना देंगे और बिहार को कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें