35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला चरण 57% वोट : वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं

विस चुनाव : वोटरों ने जगायी भविष्य की आस पटना : सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों ने जोश दिखाया. इस चरण की 49 सीटों पर 57 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछले विधानसभा चुनाव से 6.15 प्रतिशत अधिक है. 2010 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर मतदान का […]

विस चुनाव : वोटरों ने जगायी भविष्य की आस
पटना : सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों ने जोश दिखाया. इस चरण की 49 सीटों पर 57 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछले विधानसभा चुनाव से 6.15 प्रतिशत अधिक है. 2010 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत मात्र 50.85 था़ 10 जिलों में सबसे अधिक 61 प्रतिशत वोट खगड़िया जिले में पड़े, जबकि सबसे कम 53 प्रतिशत मतदान नवादा जिले में हुआ.
वोट करने में पुरुषों से महिलाएं आगे रहीं. 54.5 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 59.5 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं में उमंग और उत्साह देखने को मिला. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की निगरानी में सुबह के सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गये. नौ सीटों पर तीन बजे तक और चार सीटों पर चार बजे तक वोट डाले गये. शुरू में मतदान केंद्रों पर भीड़ कम देखी गयी, पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों की ओर बढ़ती गयी.
इसके कारण 12 बजते-बजते मतदान का प्रतिशत 32 प्रतिशत तक पहुंच गया़ मतदान का समय खत्म होने के बावजूद कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें थीं. मतदान शांतिपूर्ण रहा. जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र में लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह पर फायरिंग की घटना को छोड़ कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया था़ नौ मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार किया गया़
इनमें गोपालपुर के बूथ नंबर 234, 235, 236, 237, पीरपैंती के बूथ नंबर 150, 152, सुलतानगंज का बूथ नंबर 233, बांका का बूथ नंबर 98 और लखीसराय का बूथ संख्या 21 शामिल है. उन्होंने मतदान के दौरान सिर्फ एक की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों से काफी शिकायतें मिलीं, पर जांच में एक भी सही नहीं पायी गयी. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कुल 280 इवीएम और 150 वीवीपैट खराब हुए, जिन्हें समय पर बदल दिया गया़ इवीएम सही तरीके से नहीं संचालन करने के लिए समस्तीपुर जिले के मोरवा के एक मतदान केंद्र से एक पोलिंग अफसर को ऑब्जर्वर के निर्देश पर हटा दिया गया़
सोमवार को जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो गया, उनमें जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, भाजपा की रेणु कुशवाहा, हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, लोजपा के प्रदेश पशुपति कुमार पारस, राजद के आलोक मेहता, माकपा के रामदेव वर्मा प्रमुख हैं.प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन और अरविंद कुमार चौधरी भी मौजूद थे़
जज्बे को सलाम
108 वर्षीय महिला महारानी देवी ने तेघड़ा िवधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 53 पर मतदान िकया
खगड़िया में सबसे ज्यादा वोट, नवादा सबसे पीछे
िजला 2015 2010 (+/-)
खगड़िया 61.00 57.20 +3.8
समस्तीपुर 60.00 54.20 +5.8
बेगूसराय 59.00 55.85 +3.15
बांका 58.00 49.34 +8.66
भागलपुर 56.00 50.09 +5.91
िजला 2015 2010 (+/-)
जमुई 57.00 49.49 +7.57
मुंगेर 55.00 48.35 +6.65
शेखपुरा 55.00 50.58 +4.42
लखीसराय 54.00 48.33 +5.67
नवादा 53.00 45.04 +7.49

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें