पीएमसीएच डेंगू वार्ड का हाल खस्ता, नर्सो की चलती है मनमानी
पटना : पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भरती मरीजों के इलाज के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार देर रात तक उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक को डेंगू वार्ड में रहना है, ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो, लेकिन ऐसा नहीं होता है. डेंगू वार्ड में भरती मरीजों को इंजेक्शन या प्लेटलेट्स देने की बात होती है, तो नर्सो को परेशानी होती है. दवा की जगह मिलती है झल्लाहट.
सिरिंज ने लिया एयर
पटना के मुसल्लहपुर के राम कुमार सिंह को पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में 12 नंबर बेड पर रखा गया है. जब मरीज को आइबी सेट लगाने की बारी आयी, तो काफी कहने के बाद एक नर्स आयी.
झल्लाती हुई आइवी सेट लगाना शुरू किया. सेट लगाने के बाद इंजेक्शन देने की बारी आयी तो सिरिंज ने एयर ले लिया. मरीज राम पुकार की हालत गंभीर हो गयी. मरीज को तेज ठंड लगने लगी. वार्ड में मौजूद लोगों ने कंबल दिया. डॉक्टर के आने के बाद मरीज की हालत सामान्य हुई. रविवार को परिजन मरीज को लेकर घर चले गये. ऐसी ही स्थिति अन्य मरीजों की है.