Advertisement
वोटरों की टूटती चुप्पी से प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ी
पटना : बेगूसराय की सभी सातों सीटों पर कांटे की टक्कर है. वाम दलों की मजबूत धरती रही बेगूसराय में कम्युनिस्ट पार्टियां मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास कर रही है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी चुनावी सभाएं हो चुकी हैं. जिले में […]
पटना : बेगूसराय की सभी सातों सीटों पर कांटे की टक्कर है. वाम दलों की मजबूत धरती रही बेगूसराय में कम्युनिस्ट पार्टियां मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास कर रही है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी चुनावी सभाएं हो चुकी हैं. जिले में मतदाताओं की खामोशी टूट चुकी है. वोट शुरू होने में चौबीस घंटे रह गये हैं, सामाजिक समीकरण के हिसाब से वोटरों की गोलबंदी दिखने लगी है.
बछवाड़ा की सीट पर भाकपा और कांग्रेस के बीच आमने -सामने की टक्कर है. 2010 में यहां से विजयी हुए भाकपा के अवधेश राय और कांग्रेस के रामदेव राय के बीच एक-एक वोट को लेकर लड़ाई है. एनडीए से लोजपा के अरविंद सिंह उम्मीदवार हैं. राहुल गांधी की सभा से कांग्रेस में उत्साह है. वहीं बेगूसराय में प्रधानमंत्री की सभा से एनडीए उत्साहित है. माकपा के प्रकाश करात, बृंदा करात और अमरजीत कौर की सभा हो चुकी हैं.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने लगातार सभाएं कीं. एनडीए राज्य सरकार की कमजोरियों को मुद्दा बना रहा है. वहीं महागंठबंधन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, पीएम के पैकेज को धोखा और आरक्षण को मुद्दा बनाकर भाजपा को टक्कर देने की जुगत में है. वोटरों की टूटती चुप्पी सभी नेताओं की बेचैनी बढ़ा रही है. चेरियाबरियारपुर सीट पर लोजपा के अनिल चौधरी का मुकाबला जदयू के मंजू वर्मा और भाकपा के मो अब्दुल खान से है.
तेघड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा के रामलखन सिंह, राजद के वीरेंद्र कुमार और भाकपा के रामरतन सिंह व सपा के शमशेर आलम टकरा रहे हैं. मटिहानी में भाजपा के सर्वेश कुमार सिंह, जदयू के नरेंद्र सिंह और भाकपा के शोभा पासवान के बीच टक्कर है. साहेबपुर कमाल में लोजपा के असलम का राजद के श्रीनारायण यादव से टक्कर तो है, लेकिन यहां भाकपा माले के नूर आलम और जन अधिकार पार्टी के राजकुमार प्रसाद भी हैं. बेगूसराय में भाजपा के सुरेंद्र मेहता और कांग्रेस की अमिता भूषण, माकपा के राजेंद्र सिंह और सपा के दिलीप केसरी के बीच दिलचस्प मुकाबला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement