Advertisement
सिर्फ पांच लोग संभाल रहे हैं राजद कार्यालय
पटना. राजद नेता चले गये चुनाव लड़ने और पटना में दफ्तर संभालने के लिए रह गये सिर्फ पांच लोग. लालू प्रसाद के तीन पीए यानि आप्त सचिव भोला यादव बहादुरपुर से, शक्ति ंिसंह यादव हिलसा से और बिनोद कुमार श्रीवास्तव मोतिहारी से राजद के प्रत्याशी हैं. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है वह प्रत्याशियों […]
पटना. राजद नेता चले गये चुनाव लड़ने और पटना में दफ्तर संभालने के लिए रह गये सिर्फ पांच लोग. लालू प्रसाद के तीन पीए यानि आप्त सचिव भोला यादव बहादुरपुर से, शक्ति ंिसंह यादव हिलसा से और बिनोद कुमार श्रीवास्तव मोतिहारी से राजद के प्रत्याशी हैं.
जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है
वह प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए घूम रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे, अब्दुलबारी सिद्दीकी, मुंद्रिका ंिसह यादव, भोला यादव व शक्ति यादव खुद प्रत्याशी बने हैं. ये नेता क्षेत्र में वोट के लिए जनता के बीच सुबह-शाम तक प्रचार कर रहे है. भोला यादव लालू प्रसाद के हर कार्यक्रमों का निर्धारण से लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाते हैं.
लालू प्रसाद के साथ हेलीकॉप्टर में अब पार्टी के महासचिव अशोक कुमार सिंह या कमरे आलम होते हैं. राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झाको दिल्ली से पटना बुलाया गया. उनके उपर मीडिया में पक्ष रखने की जिम्मेवारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement