पटना: एएन कॉलेज सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के चलते शनिवार की दोपहर इससे जुड़े कई मुहल्लों में बिजली गुल रही. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे सब स्टेशन का ड्यूश पंक्चर हो गया. इसकी वजह से शिवपुरी, महेश नगर, राजीव नगर, नॉर्थ एसके पुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी आदि मुहल्ले में बिजली गायब हो गयी. करीब डेढ़-दो घंटे बाद गड़बड़ी दूर होने के बाद ही बिजली बहाल हो सकी.
दीघा ओल्ड सब स्टेशन चालू : दीघा ओल्ड सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर चालू हो जाने से इससे जुड़े इलाकों को बड़ी राहत मिली. इंजीनियरों के मुताबिक नये लगाये गये पावर ट्रांसफॉर्मर को चालू कर उससे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. हालांकि इसके बावजूद दिन में कई बार बिजली की आंखमिचौनी चली. खास कर खगौल गोला रोड मुहल्ले में शाम को तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली गायब रही.
276 बकायेदारों के काटे गये बिजली कनेक्शन : शनिवार को पटना पश्चिमी पेसू अंचल के पांच प्रमंडलों में अभियान चला कर 276 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिये गये. इन उपभोक्ताओं पर करीब 61 लाख रुपये बकाया था. वरीय अभियंताओं ने बताया कि पांच हजार से अधिक बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं की लिस्ट बनायी गयी है. लगभग हर दिन इस लिस्ट से 250 से अधिक बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है.