27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख संग काम करना चाहती हूं

शाहरुख संग काम करना चाहती हूंसंजीदा भूमिका के लिए जानी जानेवाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की इच्छा शाहरुख खान के साथ काम करने की है. ऋचा को इस बात का मलाल है कि उन्हें शाहरुख की आगामी फिल्मों रईस या फैन में काम करने का मौका नहीं मिला. दरअसल, गंभीर भूमिका कर चुकीं ऋचा अब हल्के-फुल्के […]

शाहरुख संग काम करना चाहती हूंसंजीदा भूमिका के लिए जानी जानेवाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की इच्छा शाहरुख खान के साथ काम करने की है. ऋचा को इस बात का मलाल है कि उन्हें शाहरुख की आगामी फिल्मों रईस या फैन में काम करने का मौका नहीं मिला. दरअसल, गंभीर भूमिका कर चुकीं ऋचा अब हल्के-फुल्के और रोमांटिक किरदार भी निभाना चाहती हैं और इसके लिए उनकी पसंद शाहरुख हैं. आगामी फिल्म कैबरे की तैयारी में जुटीं ऋचा ने शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए कहा, काश मैं शाहरुख की रईस या फैन में होती! खान अभिनेताओं के साथ कौन काम करना नहीं चाहता. मैं सभी खानों- शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान और इरफान खान के साथ काम करना चाहती हूं. 15-20 साल के संघर्ष के बाद वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं. यदि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलता है, तो बेशक वह मेरे लिए सीखने का अनुभव होगा. बड़े बैनर की फिल्में हासिल करने के लिए होनेवाले संघर्ष पर ऋचा ने कहा, यहां सितारों के बच्चाों का दौर है. फिल्म जगत की ऊंची हस्तियों के साथ बचपन से उनका अलग तरह का रिश्ता होता है, जो एक बाहरी का नहीं हो सकता. यदि कोई बाहरी इनसान सोचता है कि वह इस तरह का रिश्ता कायम कर सकता है और करण जौहर की बड़ी फिल्म हासिल कर सकता है, तो यह मुश्किल है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह नामुमकिन भी नहीं है, क्योंकि हमारे सामने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत जैसे उदाहरण मौजूद हैं, जो फिल्म जगत से बाहर की होने के बावजूद उस मुकाम पर पहुंचीं. फिलहाल वह प्रवाल रमन की फिल्म मैं और चार्ल्स के प्रचार में व्यस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें