हमारा सिनेमा दुनिया के सिनेमा से कम नहींअपने दमदार अभिनय के लिए जाने जानेवाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि भारतीय फिल्मों की गुणवत्ता विश्व स्तर की सिनेमा जितनी ही है. गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, किक और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनानेवाले नवाजुद्दीन ने कहा, हमारा सिनेमा दुनिया के किसी भी सिनेमा से कम नहीं है. हम अच्छी फिल्में बनाते हैं. इसकी दुनिया भर में विशेष रूप से फिल्मोत्सवों में सराहना हो रही है. किसी कलाकार के लिए अपने अभिनय कौशल को साबित करने के लिए हॉलीवुड फिल्मों में काम करना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मुझे हॉलीवुड फिल्मों में जाने की जरूरत है. यदि मुझे हॉलीवुड फिल्मों का अवसर मिला, तो मैं इस पर विचार करूंगा, लेकिन इसके लिए करूं या मरूं की स्थिति नहीं है. वह हॉलीवुड फिल्म लायन में नजर आनेवाले हैं. नवाजुद्दीन चाहते हैं कि वह बस एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ते रहें.उन्होंने कहा, \\"मैं कभी नहीं सोचता कि लोग मुझसे प्रेरित हों। मैं यहां सिर्फ काम करने आया हूं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि जो मैं चाहता था वो मुझे मिला। लोग मेरे काम से प्रेरित हो रहे हैं। इसलिए मुझे हर फिल्म के साथ अपने अभिनय का स्तर ऊंचा उठाना चाहिए। मैं ईमानदारी और क़डी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करता हूं। यही दो चीजें हैं, जिस पर मेरा नियंत्रण है, बाकी तो दर्शकों पर निर्भर करता है।
हमारा सिनेमा दुनिया के सिनेमा से कम नहीं
हमारा सिनेमा दुनिया के सिनेमा से कम नहींअपने दमदार अभिनय के लिए जाने जानेवाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि भारतीय फिल्मों की गुणवत्ता विश्व स्तर की सिनेमा जितनी ही है. गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, किक और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनानेवाले नवाजुद्दीन ने कहा, हमारा सिनेमा दुनिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement