पटना सिटी: जयकांत को पुलिस ने 150 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा है. पुलिस ने उस ऑटो को भी बरामद को बरामद किया है, जिससे शराब लायी जा रही थी. इस मामले में चालक भोला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अवैध शराब कारोबारी से सिटी एसपी व प्रभारी डीएसपी ने भी पूछताछ की.
सिटी एसपी ने बताया कि कारोबारी की अजिर्त संपत्ति की जांच के बाद जब्ती की कार्रवाई हो सकती है. थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट से अवैध देसी शराब ऑटो में लाद कर मथनीतल की ओर ले जायी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने तीन जगहों पर चेकिंग लगायी.
चेकिंग को देख कर मोरचा रोड में एक ऑटोचालक ने तेजी से वाहन घुमा कर भागने की कोशिश की. यह देख कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. ऑटो पर पुलिस ने तीन जार में रखी डेढ़ सौ लीटर अवैध देसी शराब के साथ कारोबारी जयकांत व चालक भोला को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के अनुसार पकड़ा गया कारोबारी पूर्व में भी अवैध शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है.