35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां है कोच, ओवरब्रिज से ही चल जायेगा पता

पटना : अब यात्रियों को कोच में चढ़ने के लिए लगेज लेकर भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. जंकशन के मुख्य द्वार और फुटओवर ब्रिज पर चढ़ते ही ट्रेन के कोच की जानकारी मिल जायेगी. इसके लिए पटना जंकशन पर 40 लाख रुपये की लागत से कोच समरी बोर्ड लगाये जायेंगे. इस बोर्ड से यह पता चल […]

पटना : अब यात्रियों को कोच में चढ़ने के लिए लगेज लेकर भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. जंकशन के मुख्य द्वार और फुटओवर ब्रिज पर चढ़ते ही ट्रेन के कोच की जानकारी मिल जायेगी. इसके लिए पटना जंकशन पर 40 लाख रुपये की लागत से कोच समरी बोर्ड लगाये जायेंगे.
इस बोर्ड से यह पता चल जायेगा कि आपकी ट्रेन में कौन-से क्लास के कितने कोच लगे हैं और ये कहां पर रहेंगे. यात्रियों को यह सुविधा दिसंबर से मिलने लगेगी. इसके लिए दानापुर मंडल 26 जोड़ी कोच समरी बोर्ड खरीदने जा रहा है. समरी बोर्ड को सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग को बोर्ड की सप्लाइ की जायेगी. समरी बोर्ड पर एक साथ 10 ट्रेनों की जानकारी मिलेगी. अभी कोच इंडिकेटर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आकर कोच का पोजिशन देखना पड़ता है.
भीड़ इतनी कि कोच इंडिकेटर फेल
जंकशन के प्लेटफॉर्म पर में ट्रेन इन्फार्मेशन के लिए कोच इंडिकेटर बोर्ड जैसी सुविधा दी गयी है. लेकिन, भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि यह सुविधा भी फेल हो जाती है. ऐसे में यात्रियों को उनके कोच का लोकेशन ट्रेन के आने के बाद मिलता है. नतीजतन ट्रेन आने के बाद यात्रियों में भागमभाग की स्थिति रहती है. लोग लगेज लेकर इधर से उधर भागते नजर आते हैं.
दानापुर मंडल के डीआरएम आरके झा ने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर पटना जंकशन पर भी कोच समरी बोर्ड लगाये जायेंगे. इससे यात्रियों को फुटओवर ब्रिज या इंट्रीगेट पर प्रवेश करने से पहले ही कोच का पोजिशन मिल जायेगा. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें