पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने भाजपा का असली चेहरा दिखा दिया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री के मुंगेर के भाषण के तत्काल बाद जारी ट्वीट पर नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की पुरजोर कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले हमारे डीएनए को गड़बड़ बताया, फिर बिहार को बीमारू और यहां के लोगों को दुर्भाग्यशाली कहा और अब महागंठबंधन और लालू प्रसाद के लिए शैतान का प्रयोग किया है. यह प्रधानमंत्री की मानसिकता, हताशा और बिहार के लोगों के लिए उनके सोच को दरसाता है. उन्होंने आगे लिखा, यह सभी ने देखा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में नरेंद्र मोदी को किस तरह ‘राजधर्म’ का पालन करने के लिए प्रेरित किया था. वाजपेयी ने ऐसा क्यों किया था, यह जानना महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार ने आगे लिखा, परंतु यह आश्चर्यवाली बात यह है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी के साथ क्या हो रहा है?
सीएम ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि मुंगेर रैली में नरेंद्र मोदी के बड़बोलेपन का दुस्साहस देखिए, किसी तरह उन्होंने स्थानीय विकास के मुद्दे पर चर्चा की, जबकि उनकी सरकार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों को पूरी तरह से तहस-नहस करना चाहती थी. और, मैंने इन योजनाओं के लिए विस्तार से अनुरोध किया है. सीएम ने इससे संबंधित एक लिंक भी अपने ट्वीट में जोड़ा है, जिसमें योजनाओं से संबंधित केंद्र को किये उनके अनुरोध शामिल हैं.
पीएम के भाषण की भी होगी जांच
पटना : मुंगेर की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लालू प्रसाद को शैतान कहने के मामले की जांच होगी़ यदि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनेगा, तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने बताया कि यह रूटीन तौर पर सभी स्टार प्रचारकों के भाषण की जांच होती है़ इसी कड़ी में इस भाषण की भी जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अलग से पीएम के भाषण की जांच की कोई बात नहीं कही गयी है़