Advertisement
नीतीश ने कीं 46 सभाएं, तय किये 3850 किमी
पहले चरण में 49 सीटों पर चुनाव निर्भय पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का चुनाव प्रचार 10 अक्तूबर को खत्म हो जायेगा. सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने और मतदाताओं को रिझाने में लगी है. बिहार के राजनेताओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण के 49 विधानसभा […]
पहले चरण में 49 सीटों पर चुनाव
निर्भय
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का चुनाव प्रचार 10 अक्तूबर को खत्म हो जायेगा. सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने और मतदाताओं को रिझाने में लगी है. बिहार के राजनेताओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण के 49 विधानसभा क्षेत्रों में से 46 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. पहले चरण के तीन विधानसभा क्षेत्रों में फिलहाल उन्होंने प्रचार नहीं किया है.
वहीं, राजद सुप्रीमो पहले चरण के 39 सीटों, भाजपा नेता सुशील मोदी 29 और केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने 15 विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं की हैं. सभी नेताओं ने दूसरे और तीसरे चरण के लिए भी प्रचार-प्रसार का काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में नेताओं ने हेलीकॉप्टर से 1500 से 4000 किलो मीटर तक का सफर भी तय कर लिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 सितंबर को नामांकन वापसी की तारीख खत्म होने के बाद सबसे पहले कल्याणपुर से बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. इसके बाद हर दिन चार से छह विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने प्रचार किया. छह अक्तूबर तक उन्होंने पहले चरण की 46 सीटों में प्रचार कर लिया और उसी दिन से दूसरे चरण की सीटों पर चुनवा प्रचार शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार ने पहले चरण में जदयू की 24 सीटों में से 22 सीटों पर सभाएं की है, जबकि महागंठबंधन के दल राजद व कांग्रेस की 25 सीटों में से 24 पर सभाएं कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने सभी जगहों पर हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार किया. हर दिन पटना से उड़ान भरने के बाद वे एक दिन में चार से छह क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने गये. हर दिन करीब 300-350 किलो मीटर का उन्होंने सफर तय किया. इस आधार पर पहले चरण में 11 दिनों में उन्होंने 3300-3850 किलो मीटर का सफर तय कर 46 विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 27 सितंबर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी अौर राघोपुर में जनसभा की थी. उन्होंने एक अक्तूबर से पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार शुरू किया. पहले चरण में 10 अक्तूबर तक वे करीब 60 सभाएं करने वाले हैं. अब तक उन्होंने 39 विधानसभा क्षेत्रों में सभा कर चुके हैं. उन्होंने भी आठ अक्तूबर तक छह दिन की सभा में 1800-2100 किलो मीटर का का सफर तय किया है.
भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी 27 सितंबर से प्रचार अभियान शुरू किया और 29 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व एडनीए गंठबंधन दलों के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. उन्होंने अब तक करीब 2700 किलो मीटर का सफर तय किया है. केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने 25 विधानसभा सीटों पर ही प्रचार प्रसार किया है. उन्होंने करीब 2200 किलो मीटर का सफर तय किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement