17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी ने पत्नी को दी सारी जमीन, तो कोई एक धुर भी नहीं खरीद सका

किसी ने पत्नी को दी सारी जमीन, तो कोई एक धुर भी नहीं खरीद सका – जदयू के राजीव रंजन की पत्नी के नाम सवा करोड़ की जमीन- भाजपा के रामजन्म शर्मा की पत्नी के पास नहीं है एक रुपये की जमीन संवाददाता, पटना किसी ने पत्नी के नाम अपनी सारी जमीन कर दी, तो […]

किसी ने पत्नी को दी सारी जमीन, तो कोई एक धुर भी नहीं खरीद सका – जदयू के राजीव रंजन की पत्नी के नाम सवा करोड़ की जमीन- भाजपा के रामजन्म शर्मा की पत्नी के पास नहीं है एक रुपये की जमीन संवाददाता, पटना किसी ने पत्नी के नाम अपनी सारी जमीन कर दी, तो एक ऐसे भी हैं जिसने पत्नी के नाम एक धुर जमीन भी नहीं खरीदी. गुरुवार को नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में दो बड़े प्रत्याशी के हलफनामे यही कहानी बयां कर रहे हैं. दीघा विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर नामांकन करने वाले उम्मीदवार राजीव रंजन और पालीगंज से भाजपा उम्मीदवार रामजन्म सिंह के जर, जाेरु और जमीन की यह दिलचस्प कहानी सामने आयी है. राजीव रंजन का हलफनामा कहता है कि उनके नाम से एक रुपये की भी जमीन नहीं है. उनकी सारी जमीन पत्नी रागिनी रंजन के नाम पर है. पत्नी के नाम पर लगभग सवा करोड़ रुपये की जमीन है. यही नहीं, पत्नी के पास 13.12 लाख रुपये की राशि भी है. रामजन्म शर्मा ने भाजपा के टिकट पर पालीगंज से परचा भरा है. श्री शर्मा के नाम पर 1 करोड़ 81 लाख रुपये की जमीन है, वहीं उनकी पत्नी के नाम से एक रुपये की भी जमीन नहीं है. उनके पास 40 लाख कैश है और पत्नी के पास पौने पांच लाख. शर्मा ने पत्नी के बजाय बेटे के नाम से जमीन खरीदी है. बड़े बेटे के नाम पर 20 लाख रुपये की जमीन है. रामजन्म शर्मा, भाजपाकैश: 40 हजार पत्नी: 4.78 लाख जमीन: 1.81 करोड़ बैंक बैलेंस: 87 हजार गाड़ी: 3-सफारी, ट्रक और टैंकलोरी आपराधिक मामले: 8राजीव रंजन: जदयू कैश: 1.50 लाख पत्नी: 13.12 लाख जमीन: नहीं बैंक बैलेंस: 2.64 लाख गाड़ी: तीन-फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और इंडिका आपराधिक मामले: नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें