होने लगी डांडिया के लिए शॉपिंग और बुकिंगलाइफ रिपोर्टर. पटनानवरात्री शुरू होने में अब महज चार दिन ही शेष हैं. ऐसे में लोगों की तैयारियां जोरों पर है. क्योंकि नवरात्री में सभी को अलग-अलग तैयारियां करनी होती हैै. इस पर्व में कई लोग नये ड्रेसेज पहनना चाहते हैं, तो कई लोगों को पुराने ट्रेडिशनल ड्रेस से ज्यादा लगाव होता है. शहर में ज्यादातर लोग दुर्गापूजा को धूमधाम से मनाते हैं. पिछले कुछ सालों से पटना में गरबा का ट्रेंड भी बढ़ने लगा है. इसिलए इस साल भी लोगों में गरबा के लिए एक्साइटमेंट बढ़ते जा रही है. इसका असर मार्केट में भी दिखना शुरू हो गया है. सभी शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लोग शॉपिंग करने में जुट गये हैं. लोगों की शॉपिंग को देखते हुए हम यह अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि नवरात्रा का उत्साह लोगों में किस कदर है. इन बातों को देखते हुए माक्रेट में भी कई तरह की लेटेस्ट डिजाइन मौजूद है. इतना ही नहीं यहां कई शॉप ऐसे भी हैं, जहां से लोग गरबा में भाग लेने के लिए ड्रेस बुक करा रहे हैं. वैसे लोग दुर्गापूजा के कई दिनों पहले से ही भाड़े का ड्रेस पसंद कर रहे हैं. इसे एक दिन के लिए बुक कराने के लिए एडवांस पैसे भी जमा होने लगा है. ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक हो रही है बुकशहर में हर तरफ फेस्टीव सीजन का माहौल नजर आ रहा है. सभी को इस त्योहार में खुद को अच्छे से तैयार भी करना है. इसलिए कई लोग अपनी गुड लुकिंग के लिए अभी से ही ड्रेसेज तैयार कर रहे हैं. वहीं कई लोग गरबा में भाग लेने के लिए ड्रेसेज के साथ हेवी ज्वेलरी भी बुक करा रहे हैं. इस बार नवरात्रा में भी पटना के कई एरिया में डांडिया आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा यहां कई स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थानों में डांडिया की गीत सुनायी दे रही है. इसलिए ज्यादातर लोग गरबा के लिए ड्रेस भी बुक कराने में देरी नहीं करा रहे है. शॉप में गरबा का ड्रेस और ज्वेलरी ट्राइ करते हुए सिद्धी और सिवेश कहते हैं कि हम लोग सप्तमी और अष्टमी के दिन डांडिया खेल रहे हैं. इसलिए ड्रेसेज पहले से ही बुक करा ले रहे हैं. एक दिन के लिए इतना कॉशच्युम खरीदना सही नहीं है. क्योंकि हर साल फैशन और डिजाइन चेंज हो जाता है. इसलिए ड्रेस बुक कराने में ही सही हैं. क्योंकि एक दिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन चीजों को खरीदना सबके बस की बात नहीं है. गुजराती और राजस्थानी लहंगे की है मांगएक ओर जहां कई लोग गरबा का ड्रेस बुक करा रही हैं. वही कई लोग ऐसे भी हैं, जो दुर्गापूजा सेलिब्रेट करने के लिए नये ड्रेसेज खरीदना पसंद करते हैं. वे लोग हर साल दुर्गापूजा में नये ड्रेस पहन कर ही पूजा या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. ऐसे में मार्केट में इस त्योहार को देखते हुए लाइट वेट की लहंगे और साड़ी मौजूद है, जो ट्रेडिशनल टच दे रहा है. इस बारे में शहर के कई शॉप ओनर्स ने बताया कि नवरात्री के मौके पर ज्यादातर लड़कियों में गुजराती और राजस्थानी लहंगे की मांग है. इसलिए इन लहंगों की बिक्री ज्यादा हो रही है. डांडिया में जाने के लिए कुम्हरार की सुरीती और कंकड़बाग की शांभवी गर्लिश लहंगा पसंद करते हुए कहती हैं की इस तरह के कार्यक्रमों में जाने के लिए लंहगा सबसे खास ड्रेस है. इसलिए हम लोग लहंगा पसंद कर रहे हैं, जो ट्रेडिशनल लुक देता है और इस तरह की ड्रेस पहनने में खुद भी अच्छा लगता है. लड़के भी है तैयारबात जब फैशन और स्टाइल के साथ त्योहारों की हो, तो लड़के कैसे पीछे रह सकते हैं. इसलिए मार्केट में लड़कियों की तुलना में लड़के भी आगे हैं, जो खुद के लिए ड्रेस खरीदने में कोई देरी नहीं कर रहे हैं. इसलिए इन दिनों लड़कियां जहां साड़ी और लहंगा ले रही हैं वही लड़के भी खुद के लिए डिजाइनर कुर्ता खरीद रहे हैं. साथ ही गरबा के लिए लड़कियां ज्यादातर लड़कियों में चनिया चोली पहनने का क्रेज है. वहीं लड़के भी केडिया पहन कर ट्राइ कर रहे हैं. इस बारे में लोगों ने बताया कि फैशन और स्टाइल में लड़के लड़कियों से कम नहीं है. इसलिए वे भी त्योहारों में खुद के बेस्ट लुकअप के लिए तरह-तरह की तैयारियां कर रहे हैं. इस बारे में शोरूम में ट्रेडिशनल कुर्ता पसंद कर रहे शतीश और आदिल कहते हैं डांडिया के कार्यक्रम में वेस्टर्न ड्रेस से अच्छा कुर्ता पहन कर जाना सही होता है. इसलिए कलरफुल डिजाइनर कुर्ता पसंद कर रहा हूं, जिसे पहन कर डांडिया खेल सकू.इनके दामगर्लिश लहंगा- 5 से 15 हजार रूपयेडिजाइनर फैंसी लहंगा- 8 से 25 हजार रुपयेलाइट वेट लहंगा साड़ी- 4 से 12 हजार रुपयेफैंसी कुर्ता धोती- 2 से 3 हजार रुपयेडिजाइनर कुर्ता- 1500 से 4 हजार रुपयेएक दिन की बुकिंग का चार्जराजस्थानी लहंगा- 300 से 1200 रुपयेगुजराती रहंगा- 250 से 1000रूपयेज्वेलरी के साथ लहंगा- 400 से 1500 रुपयेकेडिया- 300 से 1200 धोती-कुर्ता के साथ ज्वेलरी- 400 से 1500 रुपयेकोट दुर्गापूजा के नजदीक आते अपने मार्केट में इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. इसलिए अपनी शोरूम में भी फेस्टीवल टच देने लगता हूं. दुर्गापूजा की शॉपिंग लोग महीनों भर से करना शुरू कर देते हैं. क्योंकि यहां कई लोग ऐसे भी हैं, जो ड्रेस को फीट कराते हैं. इसिलए ग्राहकों के लिए सभी तरह की डिजाइन रखता हूं, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी हो. अभी ड्रेसेज का सारा स्टॉक फेस्टीवल को ध्यान में रख कर ही मंगाया गया है, जिसमें सभी तरह की डिजाइन मौजूद है. राकेश कुमार अग्रवाल, प्रॉपराइटर, चुन्नीलाल मेगा मार्टदुर्गापूजा के अवसर पर पटना में गुजरात का ट्रेंड आ चुका है. इसलिए हर साल पटना में इसका क्रेज बढ़ते जा रहा हैै. यही वजह है कि पहले से अब बुकिंग 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गयी है. गरबा के लिए ड्रेस की बुकिंग, तो एक महीने पहले से होने लगती है, लेकिन इसकी जानकारी लोग दो महीना पहले से लेते हैं. यहां कई लोग ऐसे भी हैं, जो स्पेशल ऑर्डर दे कर ड्रेस बुक कराते हैं. उन्हें ड्रेसेज के साथ हेवी ज्वेलरी की जरूरत होती हैै. इसलिए ऐसे मौके पर ग्राहकों का पूरा ख्याल रखना पड़ता है. चंदा गुप्ता, ओनर, रिद्धी-सिद्धी फैशन एंड ज्वेलरी
BREAKING NEWS
होने लगी डांडिया के लिए शॉपिंग और बुकिंग
होने लगी डांडिया के लिए शॉपिंग और बुकिंगलाइफ रिपोर्टर. पटनानवरात्री शुरू होने में अब महज चार दिन ही शेष हैं. ऐसे में लोगों की तैयारियां जोरों पर है. क्योंकि नवरात्री में सभी को अलग-अलग तैयारियां करनी होती हैै. इस पर्व में कई लोग नये ड्रेसेज पहनना चाहते हैं, तो कई लोगों को पुराने ट्रेडिशनल ड्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement