आयोग में लालू-मोदी पर कार्रवाई की चल रही मंथन वाली खबर का जोड़चुनाव आयोग ने जिन विंदुओं पर लालू प्रसाद से जवाब मांगा थालालू प्रसाद की राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया में दिये भाषण को चुनाव आयोग ने आधार बनाकर लालू प्रसाद से जवाब मांगा था़ लालू प्रसाद से मिले जवाब के बाद आयोग में कार्रवाई के लिए मंथन चल रही है़ भाषण से लिए गये अंश इस प्रकार है़ 1़ देश रहे या नहीं रहे यदुवंशियों सावधान, सारा चढ़ाई आपलोगों पर है़2़ जब तबला बजेगा धीन धीन एक आदमी पर बैठेगा तीन तीन. ये लडा़ई बैकवर्ड फारवर्ड की़3़ दंगा भी करा देगा़ माई के आवतापूजा कौनो के दारू पिया के आने बछरू के गोड़ कटवा के आने फेक दीही, मुसलीम भाई के मसजिद में कहीं सुअर कटवा के ओंहने फेक देगा़ 4़ बोलिय हमारे कृष्ष्ण भगवान को, हमारे देवता को ई बोला की जो जेल जाते हैं वो खराब चीज सीख कर आते हैं. कृष्ष्ण भगवान कपा जन्म जेल में हुआ था तो वो खराब सीखकर आये थे. 5़ मोाबाइल लेकर बताया गया कि मोाबाइल में एनीमेशन से जर्सी गाय बना देगा, मुसलिम बना देगा नकली, हाथ में हथियार थमा देगा़ गईया के पकड़ के ला रहा है, मशीन में से पकड़ के पोंछिया पीछे स पकड़ के पटक देता है फिर उसको काट देता है़ गाय का खुन फैल जाता है़ फिा एक बटन टीप के सबको भेज देता है और कहता है कि देखाे काट रहा है मुसलमान गाय़
आयोग में लालू-मोदी पर कार्रवाई की चल रही मंथन वाली खबर का जोड़
आयोग में लालू-मोदी पर कार्रवाई की चल रही मंथन वाली खबर का जोड़चुनाव आयोग ने जिन विंदुओं पर लालू प्रसाद से जवाब मांगा थालालू प्रसाद की राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया में दिये भाषण को चुनाव आयोग ने आधार बनाकर लालू प्रसाद से जवाब मांगा था़ लालू प्रसाद से मिले जवाब के बाद आयोग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement