बेटे को विधायक बनाने के लिए लालू ने किया मुझे तबाह: अनंत बाढ़. बेउर जेल से पहुंचे अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि अपने पुत्र को विधायक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परेशान किया है. परिवारवाद का यह नमूना है. अनंत सिंह ने कहा कि मोकामा में उनके खिलाफ मुकाबले में कोई भी बराबर का प्रत्याशी नहीं है, सभी डमी हैं. उन्हें पक्का भरोसा है कि वह फिर विधायक बनेंगे. उनके साथ मोकामा की जनता है जो सब समझ रही है. वहीं, दूसरी तरफ अनंत सिंंह की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि नामांकन के दौरान उमड़ा जनसैलाब जनता के जबाब का नमूना है. असली फैसला तो मतदान में ही होगा. उनके पति विधायक के साथ अन्याय हुआ है. जनता की अदालत में अर्जी दी गयी है, उचित फैसला होगा. बहुमत से बनेगी महागठबंधन की सरकार: शरद यादवबाढ़. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बीजेपी पर अब जनता भरोसा नहीं कर सकती. विकास के नाम पर सिर्फ धोखा दिया गया है. श्री यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार की नामांकन सभा में उक्त बातें कहते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनमत सबसे बड़ा है. जनता अब महागठबंधन की सरकार बनाने के पक्ष में है. केन्द्र की बीजेपी सरकार ने बिहार को बरगलाने का काम किया है. इस मौके पर सांसद रसूल बलियावी, प्रसुन कुमार, डा कौशलेन्द्र, शंकर सिंह, विजय कुमार सिंह, शंभु नारायण सिंह, मीरा देवी, अरविन्द भगत सहित कई वक्ताओं ने जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार को जिताने की अपील की.
बेटे को विधायक बनाने के लिए लालू ने किया मुझे तबाह: अनंत
बेटे को विधायक बनाने के लिए लालू ने किया मुझे तबाह: अनंत बाढ़. बेउर जेल से पहुंचे अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि अपने पुत्र को विधायक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परेशान किया है. परिवारवाद का यह नमूना है. अनंत सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement