पटना जिले के 24 बूथों में बदलाव, 151 सहायक बूथ भी बने-सभी 14 विधानसभा क्षेत्र के बूथ शामिल -निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में लें जानकारी संवाददाता, पटनापटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के 175 बूथों के मतदाताओं को इस बार वोट देने के लिए अपने बूथों तक पहुंचने के लिए थोड़ी बहुत मशक्कत करनी पड़ सकती है. विधानसभा चुनाव के लिए मूल मतदान केंद्रों में संशोधन और सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग ने हरी झंडी दे दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जो प्रस्ताव भेजा था, उसे चुनाव आयोग ने अनुमोदित कर इसकी जानकारी जिला निर्वाचन शाखा को भेज दी है. इसके अनुसार 24 मतदान केंद्रों को बदल दिया गया है और 151 बूथों के पास सहायक बूथ बनाये गये हैं. जिन बूथों को बदला गया है, उसमें परिवर्तन का मुख्य कारण था उसका जर्जर होना और मुलभूत सुविधाओं से महरुम होना. जहां सहायक बूथ बनाये गये हैं, उन बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1600 से अधिक थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अनुसरण में पटना जिला में पड़ने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के संशोधित मतदान केंद्रों की सूची और सहायक मतदान केंद्रों की सूची सभी इआरओ ऑफिस में प्रकाशित कर दी गयी है. किस विस क्षेत्र में कितने बूथ बदले दीघा: 6 बांकीपुर: 9 कुम्हरार: 2फतुहा: 4फुलवारी: 3कहां बने कितने सहायक बूथदीघा: 26 बांकीपुर: 11कुम्हरार: 19फतुहा: 4फुलवारी: 18मोकामा: 5बाढ़: 9बख्तियारपुर: 8पटना साहिब: 12 दानापुर: 9मनेर: 16मसौढ़ी: 4पाली: 6बिक्रम: 3
BREAKING NEWS
पटना जिले के 24 बूथों में बदलाव, 151 सहायक बूथ भी बने
पटना जिले के 24 बूथों में बदलाव, 151 सहायक बूथ भी बने-सभी 14 विधानसभा क्षेत्र के बूथ शामिल -निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में लें जानकारी संवाददाता, पटनापटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के 175 बूथों के मतदाताओं को इस बार वोट देने के लिए अपने बूथों तक पहुंचने के लिए थोड़ी बहुत मशक्कत करनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement