चार और गंगा घाटों पर बनेगा पुलविभागीय स्तर पर गंगा घाटों के निरीक्षण के बाद बांस घाट, एससीटी घाट, पहलवान घाट और कुर्जी घाट पर पुल बनाने की जरूरत हुई महसूससंवाददाता, पटनाइस बार छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांस घाट, एससीटी घाट, पहलवान घाट और कुर्जी घाट पर भी पुल बनाया जायेगा. यह फैसला बुधवार को गंगा घाटों के निरीक्षण के बाद लिया गया. सुबह सात बजे ही घाटों का निरीक्षण करने के लिए नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, नगर आयुक्त और निगम के अालाधिकारी पहुंचे और यहां से महेंद्रू घाट तक एक-एक घाट का जायजा लिया. इस दौरान यह पाया गया कि कुर्जी घाट से लेकर समाहरणालय घाट तक नवनिर्मित नहर से समस्या गहरी गयी है. इस कारण समाहरणालय घाट के अलावा चार और घाटों पर पुल बनाने की आवश्यकता है. इन घाटों पर पुल बनाने का निर्णय विभागीय स्तर पर होगा. नगर निगम प्रशासन ने अपनी अनुशंसा विभाग से की है और विभागीय स्तर पर निर्णय लिया जायेगा कि पुल कौन सा विभाग बनायेगा. इसलिए पुल बनाना जरूरी गंगा को नजदीक लाने को लेकर नहर का निर्माण कराया गया है और नहर को दीघा के समीप मुख्य धारा से भी जोड़ दिया गया है, लेकिन इसमें गंगा का पानी की जगह सीवरेज का पानी बह रहा है. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि एक माह में गंगा की धारा और दूर जायेगी. ऐसे में नहर में गंगा का पानी लाना मुश्किल है. इसका एक मात्र उपाय घाटों पर पुल बनाना ही है. मूलभूत सुविधा निगम करायेगा उपलब्ध नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा घाटों की पहुंच पथ की साफ-सफाई, लाइटिंग, चेजिंग रूम और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है और दशहरा पूजा खत्म होते ही घाटों की सफाई काम शुरू कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
चार और गंगा घाटों पर बनेगा पुल
चार और गंगा घाटों पर बनेगा पुलविभागीय स्तर पर गंगा घाटों के निरीक्षण के बाद बांस घाट, एससीटी घाट, पहलवान घाट और कुर्जी घाट पर पुल बनाने की जरूरत हुई महसूससंवाददाता, पटनाइस बार छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांस घाट, एससीटी घाट, पहलवान घाट और कुर्जी घाट पर भी पुल बनाया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement