रैंप वाक के बहाने खादी का प्रोमोशनमगध महिला कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रमलाइफ रिपाेर्टर पटना खादी एवं सिल्क की ड्रेसेज पहनीं छात्राएं बुधवार को मगध महिला कॉलेज में जलवा बिखरने के लिए रैंप पर उतरीं. यह अवसर था कॉलेज में आयाेजित नेशनल खादी एवं सिल्क मिशन के साथ जुड़ कर ब्रांड अंबेस्डर के रूप में ज्वाइन करने का. इसमें कॉलेज की अलग-अलग विभागों की छात्राओं ने हिस्सा लिया. खादी एवं सिल्क के प्रचार-प्रसार के लिए छात्राएं इसमें बढ़-चढ़ कर शामिल हुईं. कॉलेज की कुल 30 लड़कियों ने इसमें हिस्सा लिया. खादी एवं सिल्क को बढ़वा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जजों ने छात्राओं से खादी एवं सिल्क संबंधी प्रश्न भी पूछे. छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था. मिला प्रमाणपत्रसभी प्रतिभागियों ने रैंप वाक कर अपना इंट्रो दिया. साथ ही साथ खादी एवं सिल्क के प्रति अपना लगाव भी दिखाया. ब्रांड एंबेसडर के रूप में चयनित छात्राओं में कुमारी सोनी, मेघा सादनी, रूपाली, आयुषी गुप्ता, श्रुति सिन्हा, सुकन्या, तनवी, सादनी, अंशु कुमारी शामिल रहीं. सभी चयनित छात्राओं को प्रमाणपत्र भी दिया गया.ये थीं मौजूदइस मौके पर कॉलेज की प्रो लाली श्रीवास्तव, डॉ पूनम एवं नेशनल खादी एवं सिल्क मिशन की को-आॅर्डिनेटर यामिनी शर्मा भी मौजूद थीं. कार्यक्रम को आयोजित करने में पूजा, साैम्या एवं शुभांगी ने भरपूर सहयोग दिया.
BREAKING NEWS
रैंप वाक के बहाने खादी का प्रोमोशन
रैंप वाक के बहाने खादी का प्रोमोशनमगध महिला कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रमलाइफ रिपाेर्टर पटना खादी एवं सिल्क की ड्रेसेज पहनीं छात्राएं बुधवार को मगध महिला कॉलेज में जलवा बिखरने के लिए रैंप पर उतरीं. यह अवसर था कॉलेज में आयाेजित नेशनल खादी एवं सिल्क मिशन के साथ जुड़ कर ब्रांड अंबेस्डर के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement