नि:शक्त स्टूडेंट्स की फीस माफआइआइटी काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसलाकई और प्रस्तावों को मिली मंजूरीलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी काउंसिल ने अहम फैसला लेते हुए नि:शक्त स्टूडेंट्स की फीस को माफ करने का फैसला किया है. साथ ही इस बात का भी फैसला लिया है कि फीस को बढ़ाने को लेकर कोई भी निर्णय अचानक से नहीं लिया जायेगा. इस आशय का फैसला आइआइटी काउंसिल की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. इसके साथ ही काउंसिल की बैठक में एक कमेटी बनायी गयी, जो आइआइटी की फीस को 90 हजार सलाना से 2़ 50 लाख सालाना करने के प्रस्ताव पर अपना सुझाव देगी.आइआइटी सूत्रों के अनुसार बैठक में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर स्मृति इरानी ने सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजाेर तबकों के हितों की रक्षा पर बल दिया. उन्होंने कहा कि फीस में वृद्धि एक संवदेनशील मामला है और इसमें जल्दी नहीं होनी चाहिए. सभी आइआइटी इस मामले को दोबारा देखेंगे.कोटा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरीएक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड के जेइइ एडवांस्ड में शामिल होनेवाले स्टूडेंट्स का कोटा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. अब इसके तहत शामिल होनेवाले स्टूडेंट्स का कोटा 1़ 50 लाख दो लाख हो जायेगा. ज्ञात हो कि जेएएम ने सितबंर के अंत में आइआइटी गुवाहाटी की मीटिंग में सीटों को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था. इस बदलाव का प्रस्ताव इसलिए लाया गया, क्योंकि इस साल नये सत्र में सभी आइआइटी के करीब दो सौ सीटें खाली रह गयी थीं. अब 2016 से ज्यादातर आइआइटी स्टूडेंट्स का सेलेक्शन आइआइटी-जेइइ एडवांस्ड परीक्षा से ही होगा. इसके अलावा काउंसिल की बैठक में पीएएल योजना को भी मंजूरी दे दी गयी है. इस योजना के तहत कमजोर स्टूडेंट्स को इस तरीके से तैयार किया जायेगा कि वे आइआइटी सिस्टम में खुद को एडजस्ट कर सकें. साथ ही बैठक में आइआइटी में विदेशी स्टूडेंट्स के एडमिशन को देखने के लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया.स्वागतयोग्य कदम काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला स्वागतयोग्य है. फिजिकली हैंडिकैप स्टूडेंट्स के लिए यह देखने की जरूरत नहीं है कि वह किस क्लास का है? हम अभी भी सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. जितनी भी संभव मदद है, वह दी जाती है. सुभाष पांडेय, रजिस्ट्रार, आइआइटी पटना
नि:शक्त स्टूडेंट्स की फीस माफ
नि:शक्त स्टूडेंट्स की फीस माफआइआइटी काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसलाकई और प्रस्तावों को मिली मंजूरीलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी काउंसिल ने अहम फैसला लेते हुए नि:शक्त स्टूडेंट्स की फीस को माफ करने का फैसला किया है. साथ ही इस बात का भी फैसला लिया है कि फीस को बढ़ाने को लेकर कोई भी निर्णय अचानक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement