पटना: स्वास्थ्य विभाग ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) के निदेशक पद के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी कर दिया. आवेदन पत्र विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय को निबंधित डाक से 11 नवंबर की शाम पांच बजे तक भेजना है. निदेशक का कार्यकाल पांच वर्षो का होगा. अभ्यर्थी को मेडिसिन, सर्जरी या लोक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर होना चाहिए.
10 वर्षो का शैक्षणिक या शोध क्षेत्र का अनुभव होना चाहिए, स्वास्थ्य में 25 वर्षो का कैरियर होना चाहिए. चिकित्सा राहत, चिकित्सा शोध में अनुभव होना आवश्यक है. अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष निर्धारित की गयी है. अवकाश प्राप्त सरकारी चिकित्सकों व विदेशों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी गयी है.
निदेशक को 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन व एनपीए के रूप में मूल वेतन का 25 फीसदी मिलेगा. आवेदन पत्र में नाम पता के अलावा स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष व विश्वविद्यालय का नाम की जानकारी मांगी गयी है.