17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुस्ती छोड़ें, वरना कार्रवाई

पटना: पुलिस की बैठक में अधिकारियों को हाइटेक जानकारी दी गयी. तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष को विधि-व्यवस्था संधारण व अपराधियों की गिरफ्तारी तथा कुर्की-जब्ती निष्पादन की धीमी गति पर हिदायत दी गयी. यह भी कहा गया कि अगर अगली बैठक में उनकी कार्यशैली सुस्त मिली, तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. एसएसपी मनु महाराज की […]

पटना: पुलिस की बैठक में अधिकारियों को हाइटेक जानकारी दी गयी. तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष को विधि-व्यवस्था संधारण व अपराधियों की गिरफ्तारी तथा कुर्की-जब्ती निष्पादन की धीमी गति पर हिदायत दी गयी. यह भी कहा गया कि अगर अगली बैठक में उनकी कार्यशैली सुस्त मिली, तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. एसएसपी मनु महाराज की अध्यक्षता में ललित भवन में आयोजित बैठक में 18 डीएसपी, 72 थानाध्यक्ष व आठ सर्किल इंस्पेक्टर शामिल थे. मौके पर सिटी एसपी जयंत कांत भी थे.

ऑनलाइन शिकायत निराकरण की जानकारी : एसएसपी ने पावर प्रेजेंटेशन से कार्य को सफलतापूर्वक करने की जानकारी दी. इस दौरान पटना पुलिस की वेबसाइट पर आने वाले ऑन लाइन कंप्लेन के निराकरण की विधि की जानकारी दी गयी. कहा गया कि एसएसपी कार्यालय से ऑन लाइन कंप्लेन थाने के इ मेल आइडी पर भेजा जायेगा और उसके बाद उसे कैसे एफआइआर में तब्दील करना है.

फिर रिपोर्ट को एसएसपी कार्यालय कैसे भेजना है, यह भी बताया गया. साथ ही उन थानाध्यक्षों को भी मंच पर बुलाया गया, जिन्होंने एसएसपी कार्यालय से ऑन लाइन कंप्लेन आने के बाद किस प्रकार एफआइआर कर आगे की कार्रवाई की थी. बैठक में अप्रैल से लेकर सितंबर तक हर थाने के कार्य की समीक्षा हुई. इस दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित वारंट व कुर्की-जब्ती निष्पादन की समीक्षा की गयी. जिन थानाध्यक्ष की इन मामलों में कार्रवाई धीमी थी, उन्हें हिदायत दी गयी. माह के अंत तक सभी मामलों का निष्पादन कर एसएसपी कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश भी दिया गया. जिन थानाध्यक्षों का कार्य संतोषजनक था, उनकी प्रशंसा हुई.

विधि व्यवस्था पर चर्चा : दीपावली, छठ व हुंकार रैली को लेकर विधि-व्यवस्था के संधारण पर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें