Advertisement
दो विधायक सहित 32 उम्मीदवारों ने भरा परचा
नहीं लगा राजेंद्र नगर एलटीटी में बी वन कोच पटना : पटना से मुंबई जानेवाले 30 से ज्यादा रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशनियों का सामना करना पड़ा. रेलवे अफसर राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में बी 1 एसी कोच लगाना भूल गये. ऐसे में महीनों पहले कंफर्म टिकट लेने के बावजूद यात्रियों को […]
नहीं लगा राजेंद्र नगर एलटीटी में बी वन कोच
पटना : पटना से मुंबई जानेवाले 30 से ज्यादा रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशनियों का सामना करना पड़ा. रेलवे अफसर राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में बी 1 एसी कोच लगाना भूल गये. ऐसे में महीनों पहले कंफर्म टिकट लेने के बावजूद यात्रियों को जनरल और स्लीपर कोच में सफर करना पड़ा. कई ने अपनी यात्रा ही रद्द कर दी. दिन भर यात्री अपने रिफंड के लिए चक्कर काटने को मजबूर हो गये.
राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस (12142) में एसी बी वन के यात्री उस समय हैरान रह गये, जब पूरी ट्रेन में उनका कोच लगा नहीं मिला. जनरल और स्लीपर कोच में ट्रांसफर किो जाने से नाराज यात्रियों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंकशन पर जमकर हंगामा किया.
इस क्रम में ट्रेन भी करीब एक घंटे देरी से रवाना हुई. मजबूरन यात्री कोच में सवार हो कर रवाना रास्ते भर ऐसे यात्रियों की टीटीई से झड़प होती रही. इतना ही नहीं, ट्रेन दानापुर स्टेशन पर रुकी तो उतरीं दो महिलाओं ने भी जमकर हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि टर्मिनल में टीटीई ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि पटना जंकशन पर उन्हें टिकट का पैसा रिफंड हो जायेगा, लेकिन दानापुर में भी आकर महिलाएं भटकती रहीं. उन्होंने बुकिंग केंद्र पर जाकर हंगामा किया. बावजूद किसी अधिकारी ने उनसे टीडीआर नहीं भरवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement