Advertisement
पुलिस पर पथराव, जवाब में लाठीचार्ज
जगदेव पथ की घटना. अतिक्रमण हटाने पर हुआ हंगामा, पांच पुलिसकर्मी जख्मी पटना/फुलवारीशरीफ : पटना के जगदेव पथ स्थित मुसहरी में अतिक्रमण हटाने के दौरान सोमवार को दोपहर करीब दो बजे पुलिस और पब्लिक के बीच जम कर पथराव हुआ. इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम व टायर जला […]
जगदेव पथ की घटना. अतिक्रमण हटाने पर हुआ हंगामा, पांच पुलिसकर्मी जख्मी
पटना/फुलवारीशरीफ : पटना के जगदेव पथ स्थित मुसहरी में अतिक्रमण हटाने के दौरान सोमवार को दोपहर करीब दो बजे पुलिस और पब्लिक के बीच जम कर पथराव हुआ. इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम व टायर जला कर प्रर्दशन किया. लोगों के आक्रोश के सामने एयरपोर्ट पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा.
बाद में पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. इस पर वायरलेस पर मैसेज पास किया गया. मैसेज मिलते ही गर्दनीबाग, शास्त्रीनगर और रूपसपुर की पुलिस भी पहुंच गयी. रैपिडेक्शन फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके सड़क को खाली कराया और हंगामा कर रहे 23 लोगों को गिरफ्तार किया.
पटना पुलिस रामप्रवेश यादव की छह डिसमिल जमीन के मामले में सुनवाई के बाद हाइकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गयी थी. अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने बुलडोजर से मुसहरी में काफी दिनों से रह रहे चार परिवारों की झोंपड़ियों को ढहा दिया. इससे लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पथराव कर दिया.
घटनास्थल पर तैनात किये गये पुलिस बल
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम उग्र लोगों के आक्रोश को देख पहले भाग खड़ी हुई. लोगों ने जम कर पथराव किया़. इसमें पांच पुलिस कर्मी घायल हुए. इतना ही नहीं, अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों ने बेली रोड को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जला कर आगजनी की.
मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गयी. वज्र वाहनों को भी बुला लिया गया. इसके जवाब में वहां कई पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लाठियां भांज कर लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान लोगों को पीटा भी गया. एयरपोर्ट थानेदार ने बताया घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement