पटना सिटी : असलहा लैस पांच अपराधियों ने अगमकुआ के शीतला माता मंदिर के पास सरिया एजेंसी में 1.53 लाख की लूट की. लूटेरे अचानक एजेंजी में घुस गये आैर मालिक को पिस्टल सटा दिया. वहीं एजेंसी में मौजूद पांच कर्मचारियों को एक दूसरे कमरे में बंद करके बंधक बना लिया. लुटेरों ने इस दौरान गल्ले से कैश निकाल लिया और एजेंसी मालिक के गले से सोने की चेन खींच लिया.
अगमकुआं में संतोष कुमार शर्मा की बालाजी आयरन के नाम से सरिया एजेंसी है. सोमवार की रात करीब आठ बजे संतोष अपनी एजेंसी में बैठे थे. उनके कर्मचारी काम कर रहा था. इस दौरान लूटेरे घुस गये और उसके कनपट्टी पर असलहा सटा दिया. इसके बाद वहां लूट की. घटना के लुटेरे फरार हो गये.