पटना: आपसी विवाद के कारण अपराधियों ने रविवार की शाम कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर के पास चाकू मार कर एक स्वीपर की हत्या कर दी. घटना में दो अन्य घायल हो गये. दोनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जिनमें एक की हालत नाजुक है.
मृत राजू डाकबंगला चौराहा पर स्थित हल्दी अपार्टमेंट एवं कौशल्या स्टेट में स्वीपर का काम करता था. वहीं, घायल गंगा बेऊर जेल में स्वीपर का काम करता है, जबकि एक अन्य घायल जैकी गंगा का साला है. तीनों बुद्धा कॉलोनी थाने के काठ पुल मंदिरी के निवासी हैं. मुहल्ले में शनिवार की रात सूरज राम के पुत्र कुंदन की शादी थी. किसी बात को लेकर जैकी, अजय और भक्लू राम के साथ राजू की मारपीट हुई थी. उस समय सुलह हो गयी थी.
रविवार की शाम राजू, जैकी व गंगा शराब पीने के लिए स्टेशन गोलंबर की ओर गये थे. वहां से लौटने के क्रम में उन लोगों के साथ यह घटना हुई. घायल गंगा ने बताया कि वे लोग जब रिक्शा से लौट रहे थे, तो स्टेशन गोलंबर के पास एक युवक ने उन लोगों को रोका और ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. उसने बताया कि वह उस युवक को नहीं पहचानता था. तीनों को पीएमसीएच भरती कराया गया, जहां राजू न दम तोड़ दिया. राजू को पेट में और गंगा और जैकी को पीठ में चाकू लगा था. गंगा की हालत नाजुक है.
पीएमसीएच में मौजूद राजू के पिता और होमगार्ड के जवान विश्वनाथ राम ने बताया कि जैकी ही राजू व गंगा को साथ लेकर शराब पीने के लिए स्टेशन गोलंबर की ओर गया था. जैकी, अजय और भक्लू राम ने मिल कर बेटे को मार डाला.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आपसी विवाद में यह घटना हुई है. घटना के कारणों की जानकारी हो गयी है. आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.