Advertisement
कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दावं पर
पटना : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कांग्रेस की साख दावं पर है. तीसरे चरण के चुनाव में महागंठबंधन में लड़ रहे कांग्रेस के खाते में मात्र सात सीटें मिली है़ सात सीट में दो सीट पर पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दावं पर है़ इनमें मांझी सीट पर कांग्रेस शासनकाल में […]
पटना : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कांग्रेस की साख दावं पर है. तीसरे चरण के चुनाव में महागंठबंधन में लड़ रहे कांग्रेस के खाते में मात्र सात सीटें मिली है़ सात सीट में दो सीट पर पार्टी के दो पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दावं पर है़
इनमें मांझी सीट पर कांग्रेस शासनकाल में बिहार सरकार में मंत्री रहे विजय शंकर दूबे चुनाव लड़ रहे है़ं, जबकि तरारी सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह अपना भाग्य आजमा रहे है़ं विजय शंकर दूबे सीवान जिले के रघुनाथपुर से चुनाव लड़ते थे़ पार्टी ने उन्हें नये जगह मांझी से उतारा है़
इस बार के चुनाव में कांग्रेस को सभी सात सीट पर कड़ा मुकाबला है़ इनमें पांच सीट हाजीपुर, बांकीपुर, कुम्हरार, बिक्रम व बक्सर पर जीती भाजपा से सीधी टक्कर है़, जबकि दो सीट मांझी व तरारी पर जदयू के प्रत्याशी चुनाव जीते थे़ इसके बावजूद दोनों सीटों पर कांग्रेस को सीधी लड़ाई है़ इस बार मांझी व तरारी दोनों सीट कांग्रेस के खाते में जाने के कारण मांझी से गौतम सिंह व तरारी से सुनील कुमार पांडेय को टिकट नहीं मिला़
लेकिन मांझी से गौतम सिंह सपा से व तरारी से सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय लोजपा से चुनाव लड़ रही है़ इसलिए कांग्रेस के लिए सीट निकालना आसान नहीं है़ हालांकि महागंठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के कारण बाकी अन्य दो दल जदयू व राजद का साथ मिलेगा़ पिछले विधानसभा चुनाव में राजद अकेले लड़ा थी, सात सीटों में चार सीट मांझी, बांकीपुर, तरारी व बक्सर में राजद दूसरे स्थान पर रही थी़
राजद को मिले वोट का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है़ तीसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस ने सभी सात सीट पर नये प्रत्याशी को मौका दिया है़ पिछले विधानसभा चुनाव में इन सातों सीट पर खड़े किये गये प्रत्याशियों का परफॉरमेंस ठीक नहीं था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement