35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में जब्त हुआ 11 हजार 925 नेपाली मुद्राएं

पटना : चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे जांच व छापामारी अभियान में किशनगंज जिला के करलीकोट थानान्तर्गत 49640 रुपये व 11 हजार 565 रुपये नेपाली मुद्रा जब्त किया गया़ वहीं परबत्ता थानान्तर्गत साढ़े तीन किलोग्राम गांजा जब्त हुआ़ प्रेस ब्रीफिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शनिवार को […]

पटना : चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे जांच व छापामारी अभियान में किशनगंज जिला के करलीकोट थानान्तर्गत 49640 रुपये व 11 हजार 565 रुपये नेपाली मुद्रा जब्त किया गया़ वहीं परबत्ता थानान्तर्गत साढ़े तीन किलोग्राम गांजा जब्त हुआ़ प्रेस ब्रीफिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शनिवार को तीसरे चरण के लिए अभी तक 79 नामांकन हो चुका है.
फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम ने अब तक जब्त किया 12.48 करोड़ जब्त किया है. जब्त राशि में आयकर विभाग द्वारा अब तक कुल 1.29 करोड़ को अंतिम रूप से जब्त किया गया है, जबकि 4.86 करोड़ रुपये जिला स्तर पर गठित समिति के स्तर से विमुक्त किया गया है. आदर्श आचार संहिता के इंफोर्समेंट के द्वारा 1365 मामले दर्ज किये गये हैं.
इसमें सरकारी व निजी संपत्ति पर लेखन, पोस्टर, बैनर लगाने,वाहन का अवैध उपयोग, अवैध मीटिंग व लाउडस्पीकर नियम आदि मामला शामिल है. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग द्वारा 63 केस दर्ज हुआ. 137 जगह पर छापामारी हुई. छापामारी में 11 हजार 500 लीटर शराब जब्त, 62 लोगों को पकड़ा गया व एक लाख 93 हजार 600 रुपये जुर्माना किया गया.
कार्रवाई
-शनिवार को 62 लोगों ने किया नामांकन-विभन्न मामले में 1365 मामले दर्ज-किशनगंज के करलीकोट : 49640 रुपये व 11 हजार 565 रुपये नेपाली मुद्रा-परबत्ता : साढ़े तीन किलोग्राम गांजा व 15 हजार 383 लीटर अवैध शराब जब्त लॉ एंड ऑर्डर के तहत –821 आर्म्स सीज, -66292 आर्म्स का वेरिफाई, -25774 आर्म्स जमा, -7423 आर्म्स कैंसिल, -112 बम सीज, -27 अवैध हथियार जब्त, -63344 नन बेलेबल वारंट जारी, -प्रीवेन्टिव सेक्शन के तहत 135608 लोगों पर कार्रवाई -वाहन चेकिंग से 66839078 रुपये जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें