Advertisement
सीबीएसइ के सर्टिफिकेट पर अब होगा बार कोड
2015-16 सत्र से सीबीएसइ कर रहा लागू रिंकू झा पटना : छात्र ठगे न जाएं, फर्जी सर्टिफिकेट के चक्कर में न फंसे, इसको लेकर (सीबीएसइ) की ओर से सर्टिफिकेट को सुरक्षित करने के उपाय किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सीबीएसइ के सर्टिफिकेट पर बार कोड दिये जायेंगे. इससे सर्टिफिकेट के फर्जी होने […]
2015-16 सत्र से सीबीएसइ कर रहा लागू
रिंकू झा
पटना : छात्र ठगे न जाएं, फर्जी सर्टिफिकेट के चक्कर में न फंसे, इसको लेकर (सीबीएसइ) की ओर से सर्टिफिकेट को सुरक्षित करने के उपाय किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सीबीएसइ के सर्टिफिकेट पर बार कोड दिये जायेंगे. इससे सर्टिफिकेट के फर्जी होने से बचा जा सकेगा.
यह 10वीं और 12वीं बोर्ड के सर्टिफिकेट पर 2015-16 सत्र से लागू होगा. मार्च 2016 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की होनेवाली परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को बार कोड वाले ही सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. गौरतलब है कि सीबीएसइ के पास फर्जी सर्टिफिकेट के कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे बोर्ड को कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस कारण वह बार कोड वाला सर्टिफिकेट जारी करने जा रहा है.
अभिभावक का भी नाम रहेगा
बार कोड वाले सर्टिफिकेट में स्टूडेंट्स की तमाम जानकारियां भी कोड के रूप में रहेंगी. इसमें स्टूडेंट से संबंधित कई ऐसी जानकारियां रहेंगी, जिससे पता चल जायेगा कि सर्टिफिकेट उसी छात्र का है. सीबीएसइ की मानें तो ऐसे सर्टिफिकेट की जब भी जांच होगी, तो उसे आसानी पकड़ा जा सकेगा. बार कोड वाले सर्टिफिकेट में स्टूडेंट, परीक्षा, अभिभावक, केंद्र के नाम के अलावा रोल नंबर तथा बोर्ड द्वारा जारी तिथि भी अंकित रहेगी.
यह सच है कि सीबीएइ के नाम पर जालसाज फर्जी सर्टिफिकेट बांटते हैं. उसे रोकने के लिए ही बोर्ड यह कदम उठा रहा है. इसके अलावा बोर्ड की विश्वनीयता भी बढ़ेगी. इससे स्टूडेंट को सही सर्टिफिकेट मिल पायेगा.
राजीव रंजन सिन्हा, सिटी कोर्डिनेटर, सीबीएसइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement