35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर का इलाज और हुआ आसान

सेहत की बात. एम्स, पटना में 15 दिनों में लगेगी मेमोग्राफी व दिसंबर में रेडिएशन मशीन पटना : पटना एम्स में कैंसर मरीजों की सुविधा बढ़ाने को लेकर तेजी से काम चल रहा है. इसी के तहत मरीजों को रेडिएशन देने की भी बात हो रही है और यह दिसंबर तक शुरू हो जायेगा. वहीं, […]

सेहत की बात. एम्स, पटना में 15 दिनों में लगेगी मेमोग्राफी व दिसंबर में रेडिएशन मशीन
पटना : पटना एम्स में कैंसर मरीजों की सुविधा बढ़ाने को लेकर तेजी से काम चल रहा है. इसी के तहत मरीजों को रेडिएशन देने की भी बात हो रही है और यह दिसंबर तक शुरू हो जायेगा. वहीं, मेमोग्राफी की मशीन भी 15 दिनों के भीतर लग जायेगी. इससे स्तन कैंसर की पहचान करने में मदद मिलेगी.
दरअसल, हाल के दिनों में महिला कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ी है.
खासकर ओपीडी में स्तन व गर्भाशय कैंसर से ग्रस्त महिलाएं ज्यादा आ रही हैं. इन मरीजों को सभी सुविधाएं परिसर में जल्द-से-जल्द मिले, इसको लेकर परचेज कमेटी की बैठक की गयी थी. इसमें कई नयी मशीनें खरीदने पर सहमति बनी है. पटना एम्स में कीमोथेरेपी की सुविधा मरीजों को पिछले कई माह से मिल रही है. परिसर में कीमोथेरेपी के दौरान मरीजोंको कम कीमत में बेहतर सुविधा देने की व्यवस्था की गयी है.
फिलहाल 11 बेडों से चल रहा काम
ओपीडी में हर दिन 50 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इसमें अति गंभीर मरीजों को भरती भी किया जाता है. फिलहाल एम्स में कैंसर मरीजों के लिए 11 बेड हैं, जो कि मरीजों की बढ़ती भीड़ की तुलना में काफी कम हैं. इस कारण से संस्थान प्रशासन अब 20 बेड बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें