Advertisement
रिजर्व कोच लगाया नहीं और चली गयी ट्रेन
राजेंद्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस में नहीं लगाया गया बी वन कोच कोच के यात्रियों को स्लीपर में कर दिया गया ट्रांसफर पटना : रेलवे की लापरवाही के उदाहरण यूं तो आम हैं. मगर शुक्रवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल के कर्मचारियों ने अनोखा कारनामा कर दिया. पटना से चलनेवाली राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12142) में एक […]
राजेंद्र नगर-एलटीटी एक्सप्रेस में नहीं लगाया गया बी वन कोच
कोच के यात्रियों को स्लीपर में कर दिया गया ट्रांसफर
पटना : रेलवे की लापरवाही के उदाहरण यूं तो आम हैं. मगर शुक्रवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल के कर्मचारियों ने अनोखा कारनामा कर दिया. पटना से चलनेवाली राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12142) में एक रिजर्व कोच लगाना ही वे भूल गये. इससे बी 1 कोच में आरक्षण कराये यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ गया.
बर्थ नहीं लगने से इस कोच के यात्रियों को स्लीपर कोच में ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं ट्रेन पकड़ने आये टर्मिनल पर सभी एसी कोच के यात्रियों ने काफी हंगामा किया. एसी का टिकट लेकर स्लीपर में सफर करने को मजबूर यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
रेलवे ने मानी गलती : मौके पर पहुंचे अफसरों ने पड़ताल की तो पता चला कि ट्रेन में आगे-पीछे कहीं बी 1 का कोच था ही नहीं. इसके बाद रेलवे ने अपनी गलती मानी और टिकट रद्द करानेवाले यात्रियों को पूरा रिफंड देने का वादा किया.
तब जाकर मामला शांत हुआ. यात्रियों ने बताया कि एक ओर जहां बी 1 का कोच नहीं लगाया गया, वहीं दूसरी ओर स्लीपर क्लास में यात्रियों को बर्थ एलॉट कर दिया गया. इससे कई यात्रियों को परेशानी हुई. इसे लेकर पीएनआर-6145205414 के यात्री आर कांत और पीएनआर -6746698393 के यात्री टी मौर्या सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने टिकट रद्द करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement