21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अफसर कर रहे रखरखाव फिर भी मौर्यालोक बदहाल

पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के रखरखाव की जिम्मेवारी दो अफसरों पर है. इसके बाद भी वहां की बदहाली नहीं सुधर रही है. इस कॉम्प्लेक्स के बेहतर रखरखाव हो, इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने 10 अगस्त को ही आदेश जारी किया. उप निदेशक सत्येंद्रक कुमार सिंह को इसकी जिम्मेवारी दी गयी, वहीं रखरखाव […]

पटना : मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के रखरखाव की जिम्मेवारी दो अफसरों पर है. इसके बाद भी वहां की बदहाली नहीं सुधर रही है. इस कॉम्प्लेक्स के बेहतर रखरखाव हो, इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने 10 अगस्त को ही आदेश जारी किया.
उप निदेशक सत्येंद्रक कुमार सिंह को इसकी जिम्मेवारी दी गयी, वहीं रखरखाव काम देख रहे प्रभारी सहायक अभियंता सुधाकर सिंह से कहा गया कि तत्काल प्रभार सौंप दें. इसके बाद से उप निदेशक सत्येंद्र कुमार सिंह दिशा-निर्देश का पालन करने लगे. हालांकि, नगर आयुक्त ने रखरखाव पर वित्तीय प्रभार पर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया. इससे वित्तीय शक्ति नूतन राजधानी अंचल (उत्तरी) के कार्यपालक अभियंता के पास ही रह गयी. यही वजह है कि एक कार्य के लिए दो अभियंता लगे रहने के बाद भी मौर्यालोक परिसर की बदहाली दूर नहीं हो रही है.
कार्यपालक अभियंता ने उठाये हाथ
नूतन राजधानी अंचल (उत्तरी) के कार्यपालक अभियंता एसएन झा ने 26 सितंबर को नगर आयुक्त को पत्र लिखा, जिसमें कहा है कि आपके आदेश के अनुरूप रखरखाव की जिम्मेवारी दी गयी, जिसका पालन किया है, लेकिन मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के प्रभारी अभियंता कार्य करने से मौखिक रूप से इंकार कर किये हैं. वहीं कोई पत्र भी नहीं लिया जाता है.
कार्यपालक अभियंता ने नगर आयुक्त से गुहार लगायी है कि एनसीसी के कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ जलापूर्ति शाखा के भी कार्यपालक अभियंता के प्रभार में हैं. कार्य की अधिकता के कारण मानसिक रूप से बीमार हो गया हूं, जिससे रखरखाव का कार्य ठीक ढंग से करने में असमर्थ हूं.
नगर आयुक्त का आदेश है कि रखरखाव की जिम्मेवारी सत्येंद्र कुमार सिंह की है, लेकिन वे अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रहे हैं. अब भी सारा फाइल मेरे पास ही आ रहा है. कार्य की अधिकता होने के कारण सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं और हम बीमार भी हैं.
एसएन झा, कार्यपालक अभियंता, एनसीसी (उत्तरी)
नगर आयुक्त के आदेश स्पष्ट है और आदेश का पालन कर रहे हैं. रखरखाव में खर्च होता है, तो खर्च की राशि किस एकाउंट में आयेगा. हमको रखरखाव पर दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करना है, जो कर भी रहे हैं. हम मौखिक आदेश पालन करने के लिए नहीं है.
सत्येंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें