Advertisement
गंदगी के ढेर पर बन रहे हैं पंडाल
नगर निगम की उदासीनता पर दुर्गापूजा आयोजकों में रोष पटना सिटी : गलियों के शहर पटना सिटी में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण के लिए बांस- बल्ला बांधने का काम शुरू हो गया है. हालांकि, पूजा स्थल के पास फैली गंदगी की वजह से पूजा आयोजकों को परेशानी हो रही है, जबकि दुर्गा पूजा […]
नगर निगम की उदासीनता पर दुर्गापूजा आयोजकों में रोष
पटना सिटी : गलियों के शहर पटना सिटी में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल निर्माण के लिए बांस- बल्ला बांधने का काम शुरू हो गया है. हालांकि, पूजा स्थल के पास फैली गंदगी की वजह से पूजा आयोजकों को परेशानी हो रही है, जबकि दुर्गा पूजा में महज 11 दिन शेष रह गये हैं. 13 अक्तूबर को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्रि आरंभ हो जायेगा. पूजा आयोजकों ने सफाई के लिए निगम के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.
इन मुहल्लों में है गंदगी
पूजा पंडालों के पास गंदगी का यह आलम एक दर्जन मुहल्लों में है. मालसलामी के समीप में बन रहे पूजा पंडाल के पास गंदगी है, जिसको लेकर पूजा आयोजकों में आक्रोश है. समिति के लोगों ने बताया कि इस संबंध में निगम को सूचना दी गयी है. निगम के अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाने की बात कही है.
कूड़े के कारण पंडाल बनाने में भी परेशानी हो रही है. यही स्थिति हाजीगंज, टेढ़ी घाट, मच्छरहट्टा व मलिया महावेद मोड़ के साथ मारुफगंज व महाराजगंज समेत एक दर्जन से अधिक जगहों की है. इस कारण पूजा आयोजकों को तैयारी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इतना ही नहीं शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, सर्वमंगला देवी मंदिर व काली मंदिर, मंगल तालाब के आसपास में भी गंदगी कायम है. इधर,अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ को जोड़नेवाले गुरु गोविंद सिंह पथ की स्थिति भी जर्जर है.
चौकशिकारपुर नाला के पास उबड़-खाबड़ गड्डे और जलजमाव व कीचड़युक्त गंदगी की वजह से स्थिति भयावह है. दरअसल उपरि सेतु के निर्माण कार्य चलने की वजह से यह स्थिति बनी है. ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान देवी दर्शन को निकलनेवाले भक्तों को इस मार्ग का उपयोग करने में काफी परेशानी होगी . इस कारण पूजा आयजकों में रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement