Advertisement
छह सीटों के वोटर अब भी भाजपा प्रत्याशी के इंतजार में
पटना : भाजपा अबतक छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम तय नहीं कर पा रही है. नाम तय करने में नेताओं का पसीना छूट रहा है. पालीगंज व हाजीपुर भाजपा की सीटिंग सीटें हैं. पार्टी ने इन दोनों सीटों को छोड़ अपनी सभी सीटिंग उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है. यहां तीसरे चरण […]
पटना : भाजपा अबतक छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम तय नहीं कर पा रही है. नाम तय करने में नेताओं का पसीना छूट रहा है. पालीगंज व हाजीपुर भाजपा की सीटिंग सीटें हैं. पार्टी ने इन दोनों सीटों को छोड़ अपनी सभी सीटिंग उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है. यहां तीसरे चरण में मतदान होना है. नामांकन भी शुरू हो गया है, लेकिन अबतक भाजपा के प्रत्याशियों का नाम घोषित नहीं होने से कार्यकर्ताओं में ऊहापोह की स्थिति है.
भाजपा ने अब तक अपने 153 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है. सात सीटों पर और नाम घोषित करना था, लेकिन एक सीट इमामगंज पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपना परचा दाखिल कर दिया. भाजपा को अब पालीगंज, बलरामपुर, सुपौल, बेलसंड, बड़हरिया और हाजीपुर में उम्मीदवार का नाम तय करना है. पालीगंज की विधायक डा उषा विद्यार्थी का कहना है कि मैं अपने चुनाव कैंपेन में लगी हूं. मैं अपना काम कर रही हूं.
हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह का कहना है कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. अपना काम कर रहा हूं. टिकट देना पार्टी का काम है. इधर नाम घोषित होने में देरी से टिकट के दावेदारों में भी ऊहापोह की स्थिति है. टिकट के दावेदारों का कहना है कि पार्टी को जो तय कराना है, जल्द कर दे, ताकि भ्रम की स्थिति न रहे. क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में भी उत्साह नहीं है. पार्टी के कोई नेता इस पर मुंह खोलने का तैयार नहीं है.
सब बस यही कहते हैं कि जल्द नाम घोषित हो जायेगा. बताया जाता है कि नाम घोषित होने के बाद कई जगहों पर भाजपा नेताओं के तेवर या तो तल्ख हो गये या फिर वे बागी हो गये. जिन विधायकों का टिकट कटा, उनमें कईयों के बोल से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. डैमेज कंट्रोल के लिए खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अभी बिहार के दौरे पर है. पार्टी नहीं चाहती है कि टिकट को लेकर उनके रहे कोई अप्रिय स्थिति बने. सूत्र बताते हैं कि दो-चार दिनों में उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement