Advertisement
मेडिकल बोर्ड ने 180 आवेदनों को किया रिजेक्ट
पटना : वैसे कर्मचारी जिन्होंने चुनावी ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया था उनके आवेदनों पर विचार के लिए मेडिकल बोर्ड का कैंप शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में लगाया गया. कार्मिक कल्याण कोषांग प्रभारी एडीएम आपूर्ति शाखा की अगुआई में छुट्टी मांगने वाले कर्मचारियों के आवेदनों के हकीकत की […]
पटना : वैसे कर्मचारी जिन्होंने चुनावी ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया था उनके आवेदनों पर विचार के लिए मेडिकल बोर्ड का कैंप शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में लगाया गया.
कार्मिक कल्याण कोषांग प्रभारी एडीएम आपूर्ति शाखा की अगुआई में छुट्टी मांगने वाले कर्मचारियों के आवेदनों के हकीकत की पड़ताल की गयी. चुनावी कार्य से मुक्त रखने के लिए 502 आवेदन मिले थे. इसमें से 23 आवेदक उपस्थित ही नहीं हो सके.
कार्मिक कल्याण कोषांग की टीम में अपर समाहर्ता, एडीएम विशेष शाखा और डाक्टरों की टीम ने जांच के बाद 299 आवेदकों की छुट्टी को स्वीकृत कर लिया. वहीं 180 के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. उनकी स्थिति इस तरह की नहीं निकली जो छुट्टी के योग्य समझा जा सके. अब इस सूची पर अंतिम मुहर जिला निर्वाचन पदाधिकारी लगायेंगे, जिसके बाद छुट्टी स्वीकृत हो जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement