Advertisement
54 फीसदी युवा लिखेंगे तकदीर
लोकतंत्र के लिए : इस बार पटना जिले में करीब 1.42 लाख मतदाता पहली बार करेंगे वोट पटना : 28 अक्तूबर को जिले के चौदह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में युवा वोटर निर्णायक होंगे. मतदान का अधिकार रखने वाले 18 से 39 आयु वर्ग के इन युवा वोटरों की पटना जिले में कुल […]
लोकतंत्र के लिए : इस बार पटना जिले में करीब 1.42 लाख मतदाता पहली बार करेंगे वोट
पटना : 28 अक्तूबर को जिले के चौदह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में युवा वोटर निर्णायक होंगे. मतदान का अधिकार रखने वाले 18 से 39 आयु वर्ग के इन युवा वोटरों की पटना जिले में कुल आबादी करीब 23.80 लाख है, जो कुल वोटरों का 54 फीसदी है.
चुनाव में इनके रुख पर ही प्रत्याशियों और पार्टियों की हार-जीत की दिशा तय होगी.
30-39 आयु वर्ग में सर्वाधिक वोटर : आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वोटरों की सर्वाधिक संख्या 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग में है. कुल वोटरों में इनकी हिस्सेदारी करीब 31.38 फीसदी है. इसी तरह, 20 से 29 आयु वर्ग में 28.83 फीसदी वोटर हैं. इनके अलावा 40 से 49 आयु वर्ग में 23.17 और 50 से 59 आयु वर्ग में 14.87 फीसदी वोटर हैं. 80 से अधिक उम्र वाले वोटरों की संख्या मात्र 1.74 फीसदी है.
18 से 19 आयु वर्ग में 3.82 फीसदी वोटर : जिले में इस साल करीब 1.42 लाख वोटर पहली बार वोट करेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 18 से 19 आयु वर्ग में 3.82 फीसदी वोटर हैं, जिन्होंने पहली बार वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा कर वोट करने का गौरव हासिल किया है. बेहद नजदीकी मुकाबले वाले विधानसभा क्षेत्रों में इनके वोटों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
युवा वोटर की संख्या
आयु वर्ग बिहार पटना
18-19 3.89 3.82
20-29 29.08 28.83
30-39 28.11 31.38
40-49 20.05 23.17
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement