Advertisement
दवा और उपकरण की खरीद का होना था टेंडर, नहीं आयीं कंपनियां
पटना : पीएमसीएच प्रशासन दवा व मशीन खरीदने के लिए टेंडर निकाल रहा है, पर इसमें कंपनियां भाग नहीं ले रही हैं. इसकी वजह से अस्पताल में दवा और औजार की कमी हो गयी है. हाल के दिनों में अस्पताल प्रशासन ने तीन बार टेंडर किया, लेकिन किसी भी कंपनी के नहीं आने से उसे […]
पटना : पीएमसीएच प्रशासन दवा व मशीन खरीदने के लिए टेंडर निकाल रहा है, पर इसमें कंपनियां भाग नहीं ले रही हैं. इसकी वजह से अस्पताल में दवा और औजार की कमी हो गयी है. हाल के दिनों में अस्पताल प्रशासन ने तीन बार टेंडर किया, लेकिन किसी भी कंपनी के नहीं आने से उसे रद्द कर दिया गया. हालात ऐसे आ गये हैं कि लोकल परचेज में भी कंपनियों के थोक विक्रेता दवा की सप्लाई नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कभी-कभी इमजरेंसी में दवा के लिए अस्पताल प्रशासन को गोविंद मित्रा रोड की दौड़ लगाना पड़ता है. कर्मचारियों की अपनी पहचान की वजह से कुछ दुकानदार दवा देने को तैयार हो जाते हैं.
फंसने के डर से बच रहीं कंपनियां
दरअसल पीएमसीएच में हुए दवा घाेटालाे के बाद कुछ वैसी कंपनियों को भी पार्टी बनाया गया, जिन्होंने यहां दवा की सप्लाई की थी. इस कारण से दवा सप्लाई करनेवाले लोग पीएमसीएच प्रशासन के साथ काम करने को तैयार नहीं हैं. हीमोफीलिया फैक्टर व एआरवी के लिए भी टेंडर किया गया, लेकिन उसे भी रद्द करना पड़ा. टेंडर में कम-से-कम तीन कंपनियों का भाग लेना अनिवार्य होता है. लेकिन कंपनियां फंसने की वजह से टेंडर में भाग नहीं ले रही हैं.
ओपीडी में 10 व इंडोर में बस 15 दवाएं
पीएमसीएच ओपीडी में 10 और इंडोर में 15 दवाइयां मौजूद हैं, जिनके सहारे पूरा अस्पताल चल रहा है. अगर ओपीडी की बात करें, तो हर दिन 1500 से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं, लेकिन इनको दवा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है. इंडोर में भरती मरीजों का भी यही है. परिजन बाहर से दवाएं खरीद रहे हैं.
वर्षों पुराने औजार से चल रहा है काम
ओटी में औजार खरीदने के लिए भी टेंडर किया जा रहा है, पर इसके लिए कोई आने को तैयार नहीं है. कुछ ओटी औजार का लोकल परचेज किया जा रहा है. ओटी में बड़ा ऑपरेशन करने के लिए माइक्रोस्कोप तक ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिसे खरीदने के लिए तीन माह से अस्पताल प्रशासन लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement