पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज भाजपा की ओर से जारी विजन डॉक्यूमेंट को महागंठबंधन ने घोषणाओं का पुलिंदा करार दिया है. महागंठबंधन में शामिल कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की ओर से जारी विजन डॉक्यूमेंट एक हारी हुई पार्टी का थका हुआ विजन है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पहले से बिहार में चलाये जा रहे विकास कार्यो के नाम में परिवर्तन कर फिर से परोसा गया है. उन्होंने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट में गुजरात मॉडल की झलक साफ तौर पर देखा जा सकता है.
भाजपा की ओर से आज जारी की गयी विजन डॉक्यूमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के विकास के लिए बेहतर काम किया है. बिहार में सड़क, बिजली, पानी समेत अन्य तमाम क्षेत्रों में काम किया गया है. नीतीश सरकार के कार्यो का इस विजन डॉक्यूमेंट में कोई जवाब नहीं दिया गया है. बल्कि पहले से जारी विकास कार्यो का नाम बदलकर विजन डॉक्यूमेंट के माध्यम से फिर से परोसा गया है. सुरजेवाला ने कहा कि पिछले सोलह महीने से केंद्र की सत्ता संभाल रही एनडीए सरकार में शामिल बिहार के मंत्रियों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है. आंकड़े इस बात के गवाह है. बिहार से जुड़े सभी मंत्रियों ने राज्य के लिए अब तक कुछ नहीं किया है. आज के जारी उनके विजन डॉक्यूमेंट में गुजरात मॉडल की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है.