Advertisement
अब कमिश्नर कोर्ट की जानकारी मोबाइल एप पर
पटना : अब आपके मोबाइल पर कमिश्नरी कोर्ट की सारी जानकारी एप के माध्यम से उपलब्ध होगी. इस एप से आयुक्त कोर्ट के केस की जानकारी लेने वालों को काफी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही लोगों को पहले ही केस का स्टैटस, किस तारीख में कब सुनवाई होगी यह उनके वकील और आवेदक को मोबाइल […]
पटना : अब आपके मोबाइल पर कमिश्नरी कोर्ट की सारी जानकारी एप के माध्यम से उपलब्ध होगी. इस एप से आयुक्त कोर्ट के केस की जानकारी लेने वालों को काफी लाभ मिलेगा.
इसके साथ ही लोगों को पहले ही केस का स्टैटस, किस तारीख में कब सुनवाई होगी यह उनके वकील और आवेदक को मोबाइल में मैसेज और ईमेल के द्वारा सूचना दी जाएगी. आवेदक इस एप से अपने केस की स्थिति भी आसानी से जान पाएंगे. वे पारित आदेश को भी देख सकते हैं. कोई भी पटनाडीविजन डॉट एनआइसी डॉट इन के लिंक पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकता है.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशाेर ने बुधवार को अपने कार्यालय में मोबाइल एप लांच करते हुए कहा कि मोबाइल एप यूजर फ्रेंडली है. यदि एप डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो आप कमिश्नरी में जाकर आइटी मैनेजर दीपक कुमार से मिल कर मदद ले सकते हैं.
कमिश्नर ने कहा कि अब कोई भी केस दर्ज होने पर आवेदक, प्रतिवादी तथा उनके वकीलों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी देना जरूरी होगा. इससे मोबाइल और ई-मेल पर उन्हें एसएसमस के द्वारा केस की अगली सुनवाई तिथि या कोर्ट से रद्द होने की पूर्ण सूचना समय से दी जाएगी. अगले एक महीने के अंदर में ऐसे एप को पटना डीएम के कोर्ट और अगले दो महीने में प्रमंडल के शेष पांच जिलों के एक्जीक्यूटिव कोर्ट केसों के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
कमिश्नर ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रमंडल के प्रशासन को पूरी तरह कंप्यूटराइज करते हुए आम जनता को पारदर्शी और पिपुल्स फ्रेंडली सेवाएं उपलब्ध कराने का है. मौके पर राज्य सूचना पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, वैज्ञानिक पदाधिकारी अभिषेक कुमार, आइटी मैनेजर दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement