17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले हफ्ते से पूरी टीम राहुल उतरेगी प्रचार में

पटना : कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार आयेंगे. राहुल गांधी की टीम का अगले सप्ताह से बिहार दौरा शुरू होगा़ राहुल गांधी सात अक्तूबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत शुरू करेंगे़ बेगूसराय में उनका पहला कार्यक्रम होगा़ इससे पहले उनकी […]

पटना : कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार आयेंगे. राहुल गांधी की टीम का अगले सप्ताह से बिहार दौरा शुरू होगा़ राहुल गांधी सात अक्तूबर से चुनाव प्रचार की शुरुआत शुरू करेंगे़ बेगूसराय में उनका पहला कार्यक्रम होगा़
इससे पहले उनकी टीम के पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का पांच अक्तूबर को सिकंदरा से चुनावी सभा शुरू होगी़ उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी रहेंगे़ उनका चुनावी कार्यक्रम पांच अक्तूबर के अलावा छह, आठ व नौ, अक्तूबर को होगा़ पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंदन बागची के अलावा अलग-अलग चुनावी सभा के लिए दूसरे नेता साथ रहेंगे़ वे सिकंदरा से पार्टी प्रत्याशी बंटी चौधरी के पक्ष में प्रचार करेंगे़ अभिनेता राजबब्बर आठ अक्तूबर को बरबीघा जायेंगे. वे बरबीघा में कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन कुमार के पक्ष में वोट मांगेंगे़ राज बब्बर पूरे प्रदेश में नौ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी सभा आठ के बाद नौ, 11, 15,16, 28, 29, 30 व 31 अक्तूबर को होगी.
राहुल गांधी की टीम में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, अजय माकन, अरुण यादव, आरपीएन सिंह, अभिनेत्री नगमा, क्रिकेटर मो़ अजरूहद्दीन, संजय निरूपम, परेश धनानी, केएलशर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में गरजेंगे़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अपने पक्ष में प्रचार के लिए जो स्टार प्रचारक की मांग करेंगे, उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा़
इसके लिए प्रत्याशी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्र भेजना है़ उस पत्र को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अमुक स्टार प्रचारक को उपलब्ध करायेगी़ इसके बाद स्टार प्रचारक द्वारा दिये गये समय के अनुसार प्रत्याशी के पक्ष में वे प्रचार के लिए उपलब्ध होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें