17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा की नौ सीटों पर 100 दावेदारों की उम्मीद

पटना : लगभग सभी दलों ने सभी पांच चरणों के लिए उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी है़ जदयू की एक सीट और भाजपा के सात सीटों के अलावा अब काेई सीट उम्मीदवारों के लिए शेष नहीं रह गया है़ ऐसे एनडीए गंठबंधन के प्रमुख दल लोजपा प्रत्याशियों के लिए आकर्षण बन गया है़ इसी […]

पटना : लगभग सभी दलों ने सभी पांच चरणों के लिए उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी है़ जदयू की एक सीट और भाजपा के सात सीटों के अलावा अब काेई सीट उम्मीदवारों के लिए शेष नहीं रह गया है़ ऐसे एनडीए गंठबंधन के प्रमुख दल लोजपा प्रत्याशियों के लिए आकर्षण बन गया है़
इसी वजह से पार्टी की नौ सीटों के लिए मारामारी चल रही है़ इस मारामारी में पार्टी के मुख्यालय के नेता भी शामिल है़ सुबह से शाम तक इन नौ सीटों के दावेदार लोजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचते हैं और इस उम्मीद में दिन भर प्रदेश कार्यालय के पास मडराते हैं कि कहीं नेता को दर्शन हो जाये़ जवाब देने के लिए सुरक्षाकर्मी के अलावा कोई नजर नहीं आता़ भीड़ को गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ही जवाब देने के लिए उपलब्ध होते हैं. पूछने पर सुरक्षाकर्मी बताते हैं कि नेता जी क्षेत्र में दौरा पर गये हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के बारे में पूछा जाता है तो जबाव मिलता है कि वे अपने संभावित चुनाव क्षेत्र में घूम रहे हैं.
आने पर पूरी जानकारी मिलेगी़ पार्टी नेता का कहना है कि सीट नौ बचा है और कोई ऐसा सीट नहीं है जहां से दस से कम दावेदार न हो़ सीट और प्रत्याशी का निर्धारण दिल्ली से होना है़ संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान दिल्ली में रहते हैं. पशुपति कुमार पारस अलौली में कैंप किये हुए हैं. यहां टिकटार्थियों को जवाब देने वाला भी कोई नहीं है़ राम विलास पासवान पटना आते भी हैं तो एयर पोर्ट से ही क्षेत्र में चले जाते हैं.
ऐसे में टिकटार्थियों को पटना में लोजपा के प्रदेश कार्यालय ही जानकारी के लिए केंद्र बना हुआ है, लेकिन यहां भी जो जवाब देने के लिए उपलब्ब्ध हैं, उनको कोई जानकारी ही नहीं रहती है़ परिणाम स्वरूप पूरे दिन लोग किसी जानकारी के लिए प्रदेश कार्यालय के पास डटे रहते हैं. पार्टी के ही एक नेता ने बताया कि आज राम विलास पासवान और चिराग पासवान पटना में हैं. इसलिए पूरी की पूरी भीड़ पासवान के एसके पूरी स्थित आवास की ओर हो गया है़ पूरी भीड़ को उम्मीद है कि उन्हें उसी बचे नौ सीट में से एक सीट मिल जायेगी.
पासवान के एसके पूरी स्थित आवास के आसपास की सड़कें नेताओं के वाहनों से पट गया है़
– तरारी, बाबूबरही और गौड़ाबौराम से पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं दी थी़ समझौते के तहत इन सीटों पर राजद के उम्मीदवार चुनाव लड़े थे़ इस सीट पर सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय को मिलना तय हो चुका है़ सिर्फ घोषणा बाकी है़
– ठाकुरगंज- लोजपा 2010 के विस चुनाव में जीत दर्ज की थी़ पार्टी के प्रत्याशी नौशाद आलम को 36332 वोट मिला था़
– मनिहारी- 2010 के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी चंपई किश्कु 18466 वोट लेकर तीसरे स्स्थान पर थे़
– कुशेश्वर स्थान- राम विलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान 23064 वोट लेकर दूसरे स्थान पर थे़
– अररिया- पार्टी के प्रत्याशी जाकिर हुसैन खान 49532 वोट के साथ जीत दर्ज किया था़
– हायाघाट- पार्टी प्रत्याशी कैफी को 25998 वोट मिला था़
– आलमनगर- शशिभूषण सिंह 21612 वोट लेकर तीसरे स्थान पर थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें