21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुठे दामाद माने, आरोप लिया वापस

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में ही टिकट को लेकर विवाद के कारण राम विलास पासवान पेरशान थे़ पिछले दो दिनों से चिराग के साथ वे परिवािरक मामले का सुलझा लिये है़ पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु पार्टी में वापस हो गये हैं. साधु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो […]

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में ही टिकट को लेकर विवाद के कारण राम विलास पासवान पेरशान थे़ पिछले दो दिनों से चिराग के साथ वे परिवािरक मामले का सुलझा लिये है़ पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु पार्टी में वापस हो गये हैं. साधु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो भी आरोप राम विलास पसावन और चिराग पासवान पर लगाये थे, उसे हम वापस लेते हैं.
अब हमारी सभी बातों पर पार्टी के नेता राम विलास पासवान और चिराग पासवान ने गंभीरता पूर्वक विचार का आश्वासन दिया है़ सूत्र के अनुसार अब वे शेष सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे़ जिसमें अनिल साधु और दूसरे दामाद मृणाल के नाम शामिल हो सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें