पटना. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सीमांचल इलाके में खासकर कटिहार जिले में सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी़ पार्टी ने बलरामपुर व कोढ़ा सीट छोड़ कर बाकी पांच सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है़ दोनों सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा बाद में होगी़ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल किशोर झा ने बताया कि पार्टी की प्रदेश चुनाव कमेटी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है़
सूची : कटिहार : रामप्रकाश महतो (पूर्व मंत्री), कदवा : हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, बरारी : मो़ शकूर, प्राणपुर : इशरत प्रवीण, मनिहारी : गीता किस्कू.