36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: 190 लोगों को धमकी भरा भेजा था मैसेज, पकड़ाया ससुर को फंसाने के लिए एसपी को दी थी धमकी

पटना : गोपालगंज एसपी, पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता, नेता समेत 190 प्रतिष्ठित लोगों से लाखों की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देकर हड़कंप मचानेवाले अमलेश कुमार (गर्दनीबाग, शिवपुरी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे आरा के कोइलवर के गिद्धा इलाके से बुद्धा कॉलोनी व मालसलामी पुलिस की संयुक्त […]

पटना : गोपालगंज एसपी, पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता, नेता समेत 190 प्रतिष्ठित लोगों से लाखों की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देकर हड़कंप मचानेवाले अमलेश कुमार (गर्दनीबाग, शिवपुरी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे आरा के कोइलवर के गिद्धा इलाके से बुद्धा कॉलोनी व मालसलामी पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है. उस समय अमलेश अपनी बहन के आवास पर था.

हालांकि ज्यादातर लोगों ने उसके मैसेज को मजाक में लेकर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता पंकज कुमार ने बुद्धा कॉलोनी थाने में 25 लाख रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इनके अलावा मालसलामी थाने में एक दल के नेता गुड्डु यादव ने भी 98 लाख रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सबसे खास बात यह कि अमलेश ने किसी से 25 लाख से लेकर एक करोड़ तक की रंगदारी मांगी. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि अमलेश को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में अमलेश ने एसएमएस भेजने की बात स्वीकार कर ली.

ससुर से मिला दामाद का सुराग
बुद्धा कॉलोनी व मालसलामी थानों में मामले दर्ज होने के बाद पुलिस भी सकते में थी. पुलिस अनुसंधान में तेजी लाते हुए अमलेश के ससुर व सिम कार्ड धारक धनिक लाल मंडल (बख्तियारपुर, राधोपुर, माधोपुर) के पास पहुंची. पूछताछ में पता चला कि सिम उनके दामाद अमलेश के पास है. इसके बाद पुलिस अमलेश की टोह में लग गयी. पता चला, वह कोइलवर के गिद्धा इलाके में रहनेवाली बहन के घर पर है. पुलिस ने वहां से उसे पकड़ कर पटना ले आयी.
ससुराल जाकर ले आया था सिम
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अमलेश का अपनी पत्नी के विवाद है. सबक सिखाने के लिए उसने ससुरालवालों के खिलाफ साजिश रची. अपने ससुर धनिक लाल मंडल व दो सालों (एक सीआइएसएफ में कार्यरत) को फंसाने के लिए उसने सुसर के नाम वाले सिम से धमकी भरा मैसेज भेजा. यह सिम उसने 30 जून को अपनी पत्नी अनु कुमारी से बख्तियारपुर से लिया था. इसके बाद उसने उस नंबर पर 20 सितंबर को राजवंशी नगर के हैलो प्वाइंट नामक दुकान से टॉप अप भरवाया, ताकि उसे एक मैसेज भेजने में मात्र पांच पैसे लगे. इसके बाद उसने लगातार 190 लोगों को धमकी भरा मैसेज भेज दिया. पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया, तब जाकर पूरा मामला सामने आ गया.
ससुर का आरोप
बेटी को हमेशा करता रहता था प्रताड़ित
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी कामेश्वर प्रसाद के बेटे अमलेश व धनिक लाल मंडल की इकलौती बेटी अनु की शादी 11 मई, 2014 में हुई थी. धनिक लाल बख्तियारपुर में ही रहते हैं. अमलेश को एक बेटी है. ससुर का कहना है कि अमलेश आरा में खोले गये पशु आहार बनाने के कारखाने में पैसा लगाने के लिए मांग करता था. नहीं देने पर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था.
दामाद का प्रत्यारोप
ससुराल जाने पर हमें पीटा जाता था
अमलेश का कहना है कि उसकी पत्नी हमेशा मायके में ही रहती है. मायकेवाले उसे भेजने को तैयार नहीं थे. पत्नी को लाने जाता तो ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती. इसे लेकर उसने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसकी वजह से वे हमेशा टेंशन में रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें